नयी दिल्ली, 18 सितंबर सरकार ने राष्ट्रीय कंपनी विधि अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के कार्यवाहक चेयरपर्सन न्यायमूर्ति बी.एल. भट्ट का कार्यकाल एक महीने 16 अक्टूबर तक के लिये बढ़ा दिया है।
कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय ने न्यायमूर्ति भट्ट का कार्यकाल 16 अक्टूबर तक बढ़ाने को लेकर अधिसूचना जारी की। इससे पहले, अपीलीय न्यायाधिकरण के कार्यवाहक चेयरपर्सन का कार्यकाल तीन महीने के लिये बढ़ाया गया था, वह 16 सितंबर को समाप्त हो गया।
यह भी पढ़े | Business Tips: बिजनेस स्टार्ट करने से पहले गांठ बांध ले ये 7 बातें, नहीं होंगे फेल.
इस बाबत अधिसूचना 17 सितंबर को जारी की गयी।
इसमें कहा गया है, ‘‘कार्यवाहक चेयरपर्सन के रूप एनसीएलएटी के सदस्य (न्यायिक) न्यायमूर्ति बंसी लाल भट्ट का कार्यकाल 16 अक्टूबर, 2020 तक या नियमित चेयरपर्सन नियुक्त होने अथवा अगले आदेश तक, जो भी पहले हो, बढ़ाया गया है।’’
एनसीएलएटी के न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति भट्ट को अपीलीय न्यायाधिकरण का कार्यवाहक चेयरपर्सन, चेयरमैन न्यायमूर्ति एस. जे. मुखोपाध्याय के 15 मार्च 2020 को सेवानिवृत्त होने के बाद नियुक्त किया गया था।
उन्हें शुरू में तीन महीने के लिये अपीलीय न्यायाधिकरण का कार्यवाहक चेयरपर्सन नियुक्त किया गया था। बाद में उनका कार्यकाल तीन महीने के लिये और बढ़ाया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY