Junior Men's Asia Cup Hockey: आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम का सामना पहले मैच में थाईलैंड से होगा, जबकि आखिरी ग्रुप मैच में कोरिया से भिड़ेगी
Indian Junior Men’s Hockey Team (Photo: @DDIndialive)

मस्कट (ओमान), 26 नवंबर: कोच पी आर श्रीजेश की आत्मविश्वास से भरी भारतीय टीम जूनियर एशिया कप पुरूष हॉकी टूर्नामेंट के पहले मैच में बुधवार को थाईलैंड से खेलेगी तो उसका पलड़ा भारी होगा. भारत को पूल ए में कोरिया, जापान, चीनी ताइपै और थाईलैंड के साथ रखा गया है.

टूर्नामेंट में इस बार दस टीमें भाग ले रही हैं. बाकी पांच टीमें पाकिस्तान, मलेशिया, बांग्लादेश, ओमान और चीन पूल बी में हैं. यह भी पढें: West Indies vs Bangladesh 1st Test 2024 Day 5 Preview: आज वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच पांचवें दिन का खेल, यहां जानें पिच रिपोर्ट, मिनी बैटल और स्ट्रीमिंग की जानकारी

भारत ने रिकॉर्ड चार बार 2004, 2008, 2015 और 2023 में खिताब जीता था. पिछले साल फाइनल में भारत ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 2 . 1 से हराया. कप्तान आमिर ने कहा ,‘‘ हमारी टीम काफी मेहनत कर रही है और हमें अच्छे प्रदर्शन का यकीन है.’’

उन्होंने कहा ,‘‘ थाईलैंड, जापान और कोरिया जैसी मजबूत टीमों से खेलना चुनौतीपूर्ण होगा लेकिन हम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे. हम खिताब बरकरार रखकर देश को फिर गौरवान्वित करेंगे.’’

भारत को 28 नवंबर को जापान से और 30 नवंबर को चीनी ताइपै से खेलना है. भारत का आखिरी ग्रुप मैच एक दिसंबर को कोरिया से होगा. हर ग्रुप से शीर्ष दो टीमें तीन दिसंबर को सेमीफाइनल खेलेंगी. फाइनल एक दिन बाद होगा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)