11 जुलाई 2006 ट्रेन ब्लास्ट: जब 11 मिनट में 7 बम धमाकों से दहल उठी थी मुंबई, 19 साल बाद भी नहीं भरा उस आंतकी हमले का ज़ख्म

पिछले कुछ दशकों से आतंकवाद दुनियाभर में एक नासूर बनकर उभरा है. ग्यारह जुलाई को आतंकवाद ने देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई को एक ऐसा जख्म दिया था, जिसकी टीस समय के साथ-साथ बढ़ती चली गई. मुंबई की लोकल रेलगाड़ियों में से कुछ में 11 जुलाई, 2006 को एक के बाद एक कई बम धमाके हुए थे.

नयी दिल्ली, 11 जुलाई : पिछले कुछ दशकों से आतंकवाद दुनियाभर में एक नासूर बनकर उभरा है. ग्यारह जुलाई को आतंकवाद ने देश की वाणिज्यिक राजधानी मुंबई को एक ऐसा जख्म दिया था, जिसकी टीस समय के साथ-साथ बढ़ती चली गई. मुंबई की लोकल रेलगाड़ियों में से कुछ में 11 जुलाई, 2006 को एक के बाद एक कई बम धमाके हुए थे. इन धमाकों में 187 लोगों की मौत हो गई और लगभग 700 लोग घायल हुए थे. इस दिन की अन्य बड़ी घटनाओं की बात करें तो 11 जुलाई 1989 से इस दिन को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत हुई थी. यह भी पढ़ें : ‘अगले महीने 75 के हो जाएंगे PM मोदी, क्या रिटायरमेंट लेंगे’: विपक्षी नेताओं ने संघ प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर कसा तंज2

देश और दुनिया के इतिहास में 11 जुलाई की तारीख में दर्ज महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:-

1889 : सोवा बाजार क्लब किसी फुटबॉल टूर्नामेंट में भाग लेने वाला पहला भारतीय दल बना.

1921 : मंगोलिया को चीन से आजादी मिली.

1948 : यरूशलम पर पहला हवाई हमला.

1973 : पेरिस के निकट ब्राजील का बोइंग विमान दुर्घटनाग्रस्त, 122 लोगों की मौत.

1977: मार्टिन लूथर किंग जूनियर को ‘मेडल ऑफ फ्रीडम’ से सम्मानित किया गया.

1989 : ग्यारह जुलाई को विश्व जनसंख्या दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत.

1995 : अमेरिका एवं वियतनाम के बीच कूटनीतिक रिश्ते बने.

1995 : बोस्निया में 7000 से ज्यादा लोगों का नरसंहार.

2002 : चांग शांग दक्षिण कोरिया की पहली महिला प्रधानमंत्री बनीं.

2006 : मुंबई की लोकल रेलगाड़ियों में सिलसिलेवार बम धमाके.

2008 : एप्पल ने आईफोन 3जी लॉन्च किया.

2020 : देश में कोराना से ठीक हुए लोगों की संख्या पांच लाख के पार पहुंची.

2022 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नए संसद भवन के शीर्ष पर बने राष्ट्रीय प्रतीक का किया अनावरण.

2023 : माउंट एवरेस्ट के समीप हेलीकॉप्टर दुर्घटना में पांच विदेशी यात्रियों और नेपाली पायलट की मौत.

2024 : उत्तरी फिलिपीन में बस और ट्रक की टक्कर में 11 लोगों की मौत, कई घायल.

Share Now

\