Gujarat Assembly Elections 2022: बीजेपी आई एक्शन मोड में, राज्य में आज वरिष्ठ नेताओं से मिलेंगे जेपी नड्डा

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा बुधवार को गांधीनगर स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी की गुजरात इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे। पार्टी के एक स्थानीय नेता ने यह जानकारी दी।

जेपी नड्डा (Photo Credits: FB)

अहमदाबाद, 21 सितंबर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा बुधवार को गांधीनगर स्थित भाजपा मुख्यालय में पार्टी की गुजरात इकाई के वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे. पार्टी के एक स्थानीय नेता ने यह जानकारी दी. साल के अंत में होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव से पहले नड्डा मंगलवार से भाजपा शासित गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं.

पार्टी ने कहा कि भाजपा अध्यक्ष बुधवार को राजधानी गांधीनगर में पार्टी मुख्यालय ‘श्री कमलम’ में गुजरात भाजपा के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे. भाजपा के मुताबिक, नड्डा अहमदाबाद के टैगोर हॉल में प्रोफेसरों को भी संबोधित करेंगे और पार्टी की विचारधारा के बारे में बात करेंगे. यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री योगी ने विधानसभा के विशेष सत्र से पहले महिला विधायकों को लिखा पत्र

नड्डा ने मंगलवार को राजकोट में शहरी और पंचायत निकायों में निर्वाचित गुजरात भाजपा के सदस्यों की एक सभा को संबोधित किया था. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से राज्य के आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चिंता न करने को कहा था. नड्डा ने दावा किया था कि उनकी पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसकी कोई विचारधारा है.

Share Now

\