इंदौर में 5.9 किलोमीटर लंबे गलियारे के साथ अगले साल शुरू होगा मेट्रो रेल का सफर : अधिकारी
मेट्रो (Photo Credits: Wikimedia Commons)

इंदौर (मध्यप्रदेश), 9 सितंबर : मध्यप्रदेश के सबसे बड़े शहर इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना का निर्माण कार्य जारी है और यात्री सेवा शुरू करने से पहले इस लोक परिवहन साधन को अगले एक साल के भीतर 5.9 किलोमीटर के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले गलियारे पर परख लिया जाएगा. मध्यप्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एमपीएमआरसीएल) के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी.

एमपीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक निकुंज कुमार श्रीवास्तव ने स्थानीय जन प्रतिनिधियों और प्रशासन के साथ एक बैठक के बाद बृहस्पतिवार को संवाददाताओं से कहा,‘‘इंदौर में मेट्रो रेल परियोजना की प्रगति बढ़िया है. हमें पूरा भरोसा है कि इसके 5.9 किलोमीटर के सर्वोच्च प्राथमिकता वाले गलियारे पर हम प्रायोगिक परीक्षण (ट्रायल रन) अगले साल सितंबर तक शुरू कर देंगे.’’ यह भी पढ़ें : राजस्‍थान: शहरों में जरूरतमंदों को 100 दिन के रोजगार की गारंटी देने की योजना शुक्रवार से शुरू

उन्होंने बताया कि शहर में मेट्रो रेल परियोजना की रफ्तार बढ़ाने के लिए बैठक में सहमति बनी कि अब इसके कुल 29 स्टेशनों में से केवल दो जरूरी स्टेशन जमीन के अंदर बनाए जाएंगे, जबकि पहले छह भूमिगत स्टेशनों का प्रस्ताव था. यानी अब 27 स्टेशन जमीन पर बनेंगे.अधिकारियों ने बताया कि इंदौर में 7,500.80 करोड़ रुपये की कुल लागत वाली मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण की नींव 14 सितंबर 2019 को रखी गई थी. इसके तहत शहर में 31.55 किलोमीटर लम्बा मेट्रो रेल गलियारा बनाया जाना है.