राजकोट, 20 दिसंबर गुजरात में कथित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) घोटाले के सिलसिले में पहले से ही जेल में बंद वरिष्ठ पत्रकार महेश लांगा को राजकोट पुलिस ने एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि लांगा को अपराध शाखा द्वारा पिछले महीने दर्ज जीएसटी चोरी के एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस निरीक्षक और मामले में जांच अधिकारी एसएन जडेजा ने बताया कि राजकोट अपराध शाखा की एक टीम ने लांगा को अहमदाबाद की साबरमती सेंट्रल जेल से हिरासत में लिया और आगे की जांच के लिए उन्हें शुक्रवार को यहां लाया।
जडेजा ने हालांकि जीएसटी चोरी में लांगा की कथित भूमिका के बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार किया।
उन्होंने कहा कि राजकोट अपराध शाखा ने 27 नवंबर को एक प्राथमिकी दर्ज की थी और जीएसटी चोरी से जुड़े इस मामले में अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
राजकोट में केंद्रीय जीएसटी कार्यालय द्वारा की गयी शिकायत पर अहमदाबाद स्थित डीए एंटरप्राइज सहित 14 कंपनियों के मालिकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
उल्लेखनीय है कि प्राथमिकी में लांगा का नाम नहीं है, लेकिन आरोप है कि वह डीए एंटरप्राइज का संचालन करते थे।
गुजरात के एक प्रमुख समाचार पत्र के साथ काम करने वाले लांगा के खिलाफ पहले से ही तीन प्राथमिकी दर्ज हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)