देश की खबरें | महाराष्ट्र में पत्रकार की कोविड-19 देखरेख केंद्र में मौत, परिवार ने सरकार को जिम्मेदार ठहराया
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

पुणे, दो सितंबर मराठी चैनल के 42 वर्षीय एक पत्रकार की बुधवार को यहां के कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (सीओईपी) में बने विशाल कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र में मौत हो गई।

पुणे नगर निगम के आयुक्त विक्रम कुमार ने बताया कि मामले की जांच करने के आदेश दिए गए हैं।

यह भी पढ़े | ममता बनर्जी ने कहा- राज्यों में लॉकडाउन लगाने का फैसला अकेले केंद्र सरकार नहीं ले सकती: 2 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

जिलाधिकारी राजेश देशमुख ने बताया कि उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने कार्डियक एंबुलेंस (उन्नत जीवन रक्षक प्रणाली से युक्त एंबुलेंस) की अनुलब्धता की जांच करने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे सूचना मिली है कि पत्रकार को अहमदनगर जिले से आक्सीजन युक्त एंबुलेंस से यहां लाया गया था और विशाल कोविड-19 देखरेख केंद्र में भर्ती कराया गया था जहां पर उनका इलाज चल रहा था।’’

यह भी पढ़े | उत्तर प्रदेश पुलिस बिकरू की आत्मा से छुटकारा पाने के लिए थाने में करा रही हवन, गैंगस्टर विकास दुबे ने की थी 8 पुलिसकर्मियों की हत्या.

मृतक पत्रकार की बहन ने कहा कि उनका भाई आज जिंदा होता अगर समय पर कार्डियक एंबुलेंस उपलब्ध होता।

उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे भाई की मौत इसलिए हुई क्योंकि समय पर एंबुलेंस नहीं मिली।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि 800 बिस्तरों के कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र में कुप्रबंधन का बोलबाला है और यहां पर केवल प्रशिक्षु डॉक्टर तैनात हैं।

बहन ने कहा, ‘‘हमने खाना और दवाएं भाई को भेजी थी लेकिन वह उन तक नहीं पहुंची।’’

मृतक पत्रकार के एक सहकर्मी ने ‘पीटीआई-’ को बताया कि उनकी हालत कोविड-19 मरीज देखभाल केंद्र में भर्ती करने के एक दिन बाद मंगलवार रात को बिगड़ने लगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)