Jofra Archer surgery: इंग्लैंड को बड़ा झटका, इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की कोहनी की होगी सर्जरी
जोफ्रा आर्चर (Photo Credits: Instagram/jofraarcher)

लंदन: इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने कहा है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को अपनी तकलीफदेह कोहनी का ऑपरेशन करना होगा. ईसीबी के एक बयान में कहा गया है, जोफ्रा आर्चर की दाहिनी कोहनी में दर्द के संबंध में एक चिकित्सा सलाहकार द्वारा समीक्षा की गई है. अब वह कल सर्जरी कराएंगे. आर्चर की सर्जरी शुक्रवार को होगी क्योंकि ईसीबी का यह बयान गुरुवार को आया था. Jofra Archer Ruled out: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, जोफ्रा आर्चर चोट की वजह से हुए बाहर

बारबाडोस में जन्मे 26 वर्षीय तेज गेंदबाज ने अपने हाथ से कांच का टुकड़ा निकालने के लिए सर्जरी कराया था. कोहनी, हालांकि, एक लंबे समय से मुद्दा रहा है. वह इसी समस्या के साथ 2020 की शुरूआत में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर मैच से चूक गए और इस साल की शुरूआत में भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट से भी बाहर हो गए.

उन्हें 2021 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) से भी बाहर कर दिया गया था और जब उन्होंने पिछले हफ्ते काउंटी चैंपियनशिप में वापसी की थी, तब भी चोट फिर से बढ़ गई थी. इंग्लैंड आगे व्यस्त कार्यक्रम के साथ आर्चर को फिट करने के लिए हाथ-पांव मार रहा है, जिसमें टी20 विश्व कप और एशेज शामिल हैं.