JNU To Reopen: जेएनयू पीडब्ल्यूडी-श्रेणी के पीएचडी छात्रों के लिए सोमवार से खुलेगा

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पीडब्ल्यूडी-श्रेणी के पीएचडी छात्रों को प्रयोगशाला का उपयोग करने के लिए 21 दिसंबर से परिसर में आने की अनुमति होगी।

जेएनयू (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर. जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के पीडब्ल्यूडी-श्रेणी के पीएचडी छात्रों को प्रयोगशाला का उपयोग करने के लिए 21 दिसंबर से परिसर में आने की अनुमति होगी. कोविड-19 महामारी के मद्देनजर सात महीने तक बंद रहने के बाद विश्वविद्यालय परिसर को दो नवंबर से चरणबद्ध तरीके से खोलने की शुरुआत हुई थी. अब चौथे चरण में सोमवार से पीडब्ल्यूडी-श्रेणी के पीएचडी के छात्रों को परिसर आने की अनुमति दी जा रही है.

जेएनयू के कुलसचिव प्रमोद कुमार ने कहा, ‘‘सभी स्कूलों के पीएचडी के पीडब्ल्यूडी-श्रेणी (दिव्यांग) के छात्रों को, जिन्हें प्रयोगशाला का उपयोग करने की जरूरत है, 21 दिसंबर से परिसर में प्रवेश करने की अनुमति होगी. छात्रों को सात दिनों तक खुद को अनिवार्य रूप से पृथकवास में रखना होगा और इस बारे में एक स्व-घोषणा पत्र सौंपना होगी. ’’ यह भी पढ़ें-JNU का नाम विवेकानंद यूनिवर्सिटी करने को लेकर देश में सियासी पारा चढ़ा, शिवसेना सांसद संजय राउत ने भाजपा नेता सीटी रवि के बयान पर किया पलटवार

विश्वविद्यालय ने महामारी के चलते केंद्रीय पुस्तकालय, सभी कैंटीन और ढाबों के बंद रखने की घोषणा की है. कुमार ने कहा, ‘‘कार्यालयों, कार्यस्थलों और प्रयोगशालाओं में सुरक्षा के लिए कर्मचारियों एवं छात्रों को सर्वश्रेष्ठ कोशिश के तहत यह सुनश्चित करना चाहिए कि सभी कर्मचारी और छात्र आरोग्य सेतु ऐप (मोबाइल में) डाउनलोड करें. ’’

Share Now

\