Jitin Prasad Attacks on Dilip Ghosh: भाजपा नेता दिलीप घोष के बयान को लेकर जितिन प्रसाद ने निशाना साधा

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने भाजपा की पश्चिम बंगाल की इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष की ओर से तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने संबंधी बयान को लेकर सोमवार को उन पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘आम ठग’ जैसी भाषा का इस्तेमाल किया गया है।

जितिन प्रसाद (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, नौ नवंबर. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने भाजपा की पश्चिम बंगाल की इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष की ओर से तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को कथित तौर पर जान से मारने की धमकी देने संबंधी बयान को लेकर सोमवार को उन पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि ‘आम ठग’ जैसी का इस्तेमाल किया गया है.

पार्टी के पश्चिम बंगाल प्रभारी ने ट्वीट किया, ‘‘राजनीतिक मतभेद भले ही हों, लेकिन किसी को भी राजनीतिक विमर्श को सड़क के झगड़े के स्तर पर नहीं ले जाना चाहिए और न ही आम ठग की जुबान का इस्तेमाल करना चाहिए. प्रसाद ने कहा कि सबसे ज्यादा खराब बात यह है कि इस तरह का बयान एक राष्ट्रीय पार्टी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष ने दिया है. यह भी पढ़ें-Congress on Dilip Ghosh: बंगाल बीजेपी चीफ दिलीप घोष के बयान पर कांग्रेस आक्रामक, कहा-भाजपा अध्यक्ष का बयान उनकी दंगई मानसिकता को बयां करता है

गौरतलब है कि घोष ने रविवार को कथित तौर पर विवादित बयान देते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता अपना रास्ता बदल लें, अन्यथा वे या तो अस्पताल में जाएंगे या फिर श्मशान में जाएंगे. पश्चिम बंगाल में अगले साल अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होना है.

Share Now

\