Jindal Poly Films Plant Fire: मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हुई, आग पर काबू पाया गया
(Photo Credit : ANI/Twitter)

नासिक (महाराष्ट्र), 5 जनवरी : महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक जिले के मुंढेगांव में जिंदल पॉली फिल्म्स संयंत्र (Jindal Poly Films Plant) में विस्फोट और आग लगने से मरने वालों की संख्या बुधवार को तीन हो गई तथा मलबे से एक और शव बरामद किया गया. पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह रसायन कारखाने के एक भट्टी (बॉयलर) में विस्फोट के बाद लगी आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है और जले हुए स्थलों को ठंडा करने अभियान चल रहा है.

पुलिस ने कहा कि प्रयागराज निवासी सुधीर मिश्रा (38) का शव दिन में बरामद हुआ था. इससे पहले इस घटना में अंजलि यादव (20) और महिमा कुमारी प्रसाद सिंह (27) की मौत हो गई थी और 17 लोग घायल हो गए थे. यह भी पढ़ें: पंजाब : बुजुर्ग महिला को पोते समेत चार अन्य ने लूटा, हत्या की

उन्होंने कहा कि धमाके के पीछे की सही वजह का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस सूत्रों ने कहा कि चूंकि और शव मिलने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता, इसलिए तलाश जारी है.