रांची, 14 दिसंबर झारखंड के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि बोकारो विकास के क्षेत्र में देश में एक आदर्श जिला बन सकता है।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अधिकारियों ने हाल ही में ‘विकासित भारत’ पहल के तहत मूल्यांकन के लिए बोकारो और रामगढ़ का दौरा किया था।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 15 नवंबर को झारखंड के खूंटी जिले से ‘विकासित भारत संकल्प यात्रा’ को हरी झंडी दिखाई थी। इस पहल का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सरकार की कल्याणकारी योजना का लाभ लक्षित लाभार्थियों तक पहुंचें।
सूचना और प्रसारण मंत्रालय में अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) शंभू नाथ चौधरी ने कहा, ‘‘झारखंड का बोकारो देश के लिए विकास का एक आदर्श जिला बन सकता है...हमने पाया कि यहां केंद्रीय योजनाओं का कार्यान्वयन काफी बेहतर है।’’
चौधरी ने बताया कि पेटरवार प्रखंड में 100 एकड़ बंजर भूमि को महिला स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाए गए आम, अमरूद जैसे पेड़ों और अन्य सब्जियों के साथ कृषि योग्य भूमि में बदला जा रहा है।
उन्होंने कहा, ‘‘गोमिया प्रखंड में हमने ऐसे 42 घर देखे, जिनमें दो कमरे, एक रसोईघर, शौचालय के साथ ही बिजली कनेक्शन भी था। इन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत मुख्य रूप से बेहद गरीब पासी समुदाय को मुहैया कराया गया है।’’
उन्होंने बताया कि केंद्र के प्रत्येक जिले में 75 अमृत सरोवरों के लक्ष्य की तुलना में बोकारो में 92 अमृत सरोवर (जलाशय) हैं।
एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि सात दिसंबर 2023 तक ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत 36,000 से अधिक ग्राम पंचायतों को कवर किया जा चुका है और इसमें एक करोड़ से अधिक नागरिकों की भागीदारी देखी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)