चतरा, 29 मई झारखंड के चतरा जिले में एक शादी समारोह में कथित हर्ष फायरिंग में एक युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि इस घटना में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है और हर्ष फायरिंग में इस्तेमाल की गई पिस्तौल जब्त कर ली गई है।
पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार देर रात जिले के प्रतापपुर थाना क्षेत्र के बरवा कोचवा गांव में एक शादी समारोह के दौरान हुई।
पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान अभिषेक कुमार (19) के रूप में हुई है, जिसे गर्दन और बाएं हाथ पर गोली लगी थी। अभिषेक बिहार के गया जिले के इमामगंज थाना क्षेत्र के बरडीह गांव का रहने वाला था।
आरोपियों की पहचान विक्रम कुमार (20) और सुमित कुमार (21) के रूप में हुई है।
अभिषेक, विक्रम और सुमित गया से बरवा कोचवा आई बारात में शामिल थे। घटना के बाद गांव में मातम पसर गया।
पुलिस ने बताया कि इस घटना के सिलसिले में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)












QuickLY