देश की खबरें | झारखंड: दोहरे हत्याकांड में सेना के जवान समेत दो लोग गिरफ्तार

रांची, छह फरवरी झारखंड के रांची में दोहरे हत्याकांड के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए दो लोगों में सेना का एक जवान भी शामिल है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

मंगलवार को नगरी थानाक्षेत्र के कटरापा गांव में सरस्वती प्रतिमा के विसर्जन के दौरान दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान बुधराम मुंडा और मनोज कच्छप के रूप में हुई है।

रांची के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) चंदन कुमार सिन्हा ने बताया, “चार संदिग्धों में शामिल सेना के एक जवान सहित दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जवान मनोहर टोपनो ने बुधराम के साथ भूमि विवाद के बाद सेना की एक इकाई से चुराई गई एके-47 से दो लोगों को गोली मार दी थी।”

उन्होंने बताया कि मनोहर 47 राष्ट्रीय राइफल्स का जवान है, जो जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में तैनात है।

अधिकारी ने बताया, “मनोहर ने यूनिट से एके-47 चुराई और अपने दोस्त सुनील कच्छप की मदद से उसे रांची भेजा। कच्छप को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। दो अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है।”

सुनील ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि मनोहर ने 2015-16 में बुधराम के भाई भानीचरा मुंडा से चार लाख रुपये देकर जमीन खरीदी थी।

हालांकि, भानीचरा की एक दुर्घटना में मौत हो गई।

बाद में बुधराम ने मनोहर को जमीन देने से इनकार कर दिया, जिसके बाद बदला लेने की साजिश रची गई।

पुलिस ने बताया कि मनोहर और सुनील ने हत्या की योजना बनाई और उसे अंजाम दिया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)