देश की खबरें | झारखंड: विधानसभा की 81 में से 43 सीट पर चुनाव प्रचार समाप्त

रांची, 11 नवंबर झारखंड की 81 सदस्यीय विधानसभा के पहले चरण के चुनाव के लिए प्रचार सोमवार को थम गया। पहले चरण में राज्य की 43 सीट पर 13 नवंबर को मतदान होगा।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी समेत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के स्टार प्रचारकों ने चुनाव प्रचार के दौरान अपने-अपने पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया।

कुल 2.60 करोड़ मतदाताओं में से 1.37 करोड़ मतदाता 13 नवंबर को पहले चरण में मतदान के लिए पात्र हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी के. रवि कुमार ने बताया कि पहले चरण की 43 सीट पर कुल 683 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, जिनमें 609 पुरुष, 73 महिलाएं और एक ट्रांसजेंडर शामिल हैं।

पहले चरण में जिन 43 सीट पर मतदान होना है उनमें से 20 सीट अनुसूचित जनजाति और छह सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। पहले चरण के मतदान के लिए कुल 15,344 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जिनमें से 12,716 बूथ ग्रामीण इलाकों में और 2,628 बूथ शहरी इलाकों में स्थित हैं।

कुमार ने बताया कि मतदान की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। पहले चरण में 13 नवंबर को सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक मतदान होगा।

हालांकि, 950 बूथ पर मतदान का समय शाम चार बजे समाप्त हो जाएगा हालांकि उस समय कतार में खड़े लोग मतदान कर सकेंगे। कुमार ने बताया कि 1,152 मतदान केंद्रों पर मतदान प्रक्रिया की पूरी जिम्मेदारी महिलाओं के हाथों में होगी।

उन्होंने बताया कि 24 बूथ पर दिव्यांग लोगों को तैनात किया जाएगा।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)