Sonia Gandhi to Step Down as Congress President: झारखंड कांग्रेस ने सोनिया गांधी से पद पर बने रहने का किया अनुरोध
कांग्रेस (Photo Credits: Twitter)

रांची, 25 अगस्त: झारखंड प्रदेश कांग्रेस ने पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) से पद पर बने रहने का अनुरोध करते हुए सोमवार को कहा कि उनके नेतृत्व के कारण पार्टी में स्थिरता है. प्रदेश कांग्रेस का कहना है कि अगर सोनिया के लिए पद छोड़ना इतना आवश्यक है तो ऐसे में पद के लिए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) सबसे उपयुक्त नेता हैं. साथ ही उन्होंने पार्टी नेतृत्व सहित संगठन में परिवर्तन की मांग करने वाले पार्टी के कुछ नेताओं के पत्र को अनावश्यक बताया.

झारखंड प्रदेश कांग्रेस (Congress) के अध्यक्ष तथा राज्य के वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव ने आज पत्र लिखकर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी से पद पर बने रहने का अनुरोध किया है. उरांव के अलावा पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने भी सोनिया गांधी से अपने पद पर बने रहते हुए कांग्रेस को नेतृत्व प्रदान करने का अनुरोध किया है.

यह भी पढ़ें: Sonia Gandhi to Step Down as Congress President: सोनिया गांधी छोड़ सकती हैं कांग्रेस अध्यक्ष का पद, CWC की बैठक में अंतिम निर्णय कल: रिपोर्ट्स

उन्होंने बताया कि प्रदेश कांग्रेस इस मुद्दे पर पूरी तरह एकमत है और वह पार्टी नेतृत्व में फिलहाल कोई बदलाव किये जाने के पक्ष में नहीं है. उरांव ने कहा कि यदि केन्द्रीय नेतृत्व में बदलाव अत्यावश्यक हो तो राहुल गांधी को यह जिम्मेदारी दी जानी चाहिए क्योंकि उनके नेतृत्व से पार्टी के नेतृत्व में स्थिरता कायम रहेगी. दोनों ने पार्टी के कुछ शीर्ष नेताओं द्वारा पार्टी नेतृत्व में बदलाव के लिए लिखे गये पत्र को अनावश्यक बताया.

ज्ञातव्य है कि गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल, आनंद शर्मा समेत दो दर्जन नेताओं द्वारा लिखे उक्त पत्र के सिलसिले में दिल्ली में कांग्रेस कार्य समिति की महत्वपूर्ण बैठक हो रही है .

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)