Lok Sabha 2024 Election LIVE: चार जून झारखंड में कांग्रेस दो लोकसभा सीट पर आगे है, जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक सीट पर बढ़त बनाये हुए है. टेलीविजन चैनलों पर उपलब्ध प्रारंभिक रुझानों के अनुसार केंद्रीय मंत्री एवं मौजूदा सांसद अर्जुन मुंडा खूंटी लोकसभा सीट पर कांग्रेस के कालीचरण मुंडा से पीछे हैं. हजारीबाग सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार जे पी पटेल भाजपा के मनीष जायसवाल से आगे हैं.
पलामू में भाजपा के उम्मीदवार वी डी राम राष्ट्रीय जनता दल (राजद) की ममता भुइयां से आगे हैं.
झारखंड में 14 लोकसभा सीट और एक विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई थी.
कुल 244 उम्मीदवार मैदान में हैं। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गिनती की गई और उसके बाद 1,894 टेबल पर ईवीएम की गिनती की जा रही है। झारखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) के रवि कुमार ने कहा, ‘‘चतरा और कोडरमा में मतगणना के अधिकतम 27-27 दौर होंगे, जबकि खूंटी में 16 दौर होंगे. गांडेय विधानसभा सीट के उपचुनाव में 24 दौर की मतगणना होगी.’’ कुल मिलाकर आठ मौजूदा सांसद और 12 विधायक संसदीय चुनाव लड़ रहे हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)