Jharkhand: दुमका में दो दिनों में 84 स्कूली बच्चे कोरोना वायरस से संक्रमित
जिले में पिछले दो दिनों में 84 स्कूली बच्चों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. दुमका के मुख्य चिकित्साधिकारी बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 45 स्कूली बच्चों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, वहीं बृहस्पतिवार को 39 स्कूली बच्चों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी.
दुमका (झारखंड), 15 जनवरी : जिले में पिछले दो दिनों में 84 स्कूली बच्चों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. दुमका के मुख्य चिकित्साधिकारी बच्चा प्रसाद सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जिले में 45 स्कूली बच्चों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, वहीं बृहस्पतिवार को 39 स्कूली बच्चों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. यह भी पढ़ें : गरीबों को पेट्रोल पर 25 रुपये की सब्सिडी देने का तंत्र विकसित करें: मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा
सिंह ने कहा कि शुक्रवार को जिले में कुल 194 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जिनमें आरएसके हाई स्कूल नोनीहाट के 23 बच्चे तथा 10-17 आयुवर्ग के अन्य बच्चे भी शामिल हैं. दुमका में फिलहाल कोविड के 848 मरीजों का इलाज चल रहा है.
Tags
संबंधित खबरें
झारखंड की उरीमारी कोलियरी में ट्रेड यूनियन नेता की गोली मारकर हत्या, फूटा स्थानीय लोगों का गुस्सा
Ramgarh Road Accidents: झारखंड के रामगढ़ में भीषण सड़क हादसे में तीन स्कूली बच्चों सहित चार की मौत, आठ घायल
Jharkhand: झारखंड विधानसभा की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी दो हफ्ते में नेता प्रतिपक्ष नॉमिनेट करे; सुप्रीम कोर्ट
एचएमपीवी को लेकर झारखंड सरकार अलर्ट, स्वास्थ्य मंत्री बोले- हालात पर हमारी निगाह, उठाएंगे जरूरी कदम
\