इजराइल ने 1967 के पश्चिम एशिया युद्ध में गाजा, पूर्वी यरूशलम और वेस्ट बैंक पर कब्जा कर लिया था और फलस्तीनी चाहते हैं कि उनके भविष्य के राष्ट्र में ये तीनों क्षेत्र शामिल हों। ज्यादातर देश बस्तियों को अवैध और दशकों पुराने संघर्ष को हल करने में बाधा मानते हैं।
रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने कहा कि बस्तियां बसाने से हमारी पकड़ मजबूत होगी।
उन्होंने कहा "इस फैसले से इजराइल की भूमि पर हमारे ऐतिहासिक अधिकार को मजबूत मिलेगी और फलस्तीनी आतंकवाद कुचला जाएगा।”
उन्होंने कहा कि यह “एक रणनीतिक कदम है जो इजराइल के लिए खतरा बनने वाले फलस्तीनी राष्ट्र की स्थापना को रोकेगा।”
इजराइल पहले ही इस क्षेत्र में 100 से अधिक बस्तियां बसा चुका है, जिनमें लगभग पांच लाख लोग रह रहे हैं। वेस्ट बैंक में 30 लाख फलस्तीनी रहते हैं, जिनपर इजराइली सेना का पहरा रहता है। वेस्ट बैंक में पश्चिम देशों का समर्थन प्राप्त फलस्तीनी प्राधिकरण शासन करता है।
इस बीच, गाजा में बीती रात हुए इजराइली हमलों में 13 लोगों की मौत हो गई। स्थानीय अस्पतालों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि बुधवार देर रात गाजा शहर में एक कार पर हुए हमले में चार लोगों की मौत हुई जबकि दो महिलाओं और तीन बच्चों समेत आठ अन्य लोग जबालिया में एक घर पर हुए हमले में मारे गए। इसके अलावा मध्य गाजा में एक शरणार्थी शिविर पर हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई और 18 लोग घायल हो गए।
इजराइली सेना की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY