झारखंड के सात जिलों में बिजली कटौती के मुद्दे पर जयंत सिन्हा ने मुख्यमंत्री सोरेन पर साधा निशाना

पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि राज्य के डीवीसी के कमांड क्षेत्र अंतर्गत सात जिलों में बिजली कटौती की समस्या के समाधान के लिए कोई कोशिश नहीं की गई है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Photo Credits : Facebook)

हजारीबाग (झारखंड), 19 दिसंबर : पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधते हुए शनिवार को आरोप लगाया कि राज्य के डीवीसी के कमांड क्षेत्र अंतर्गत सात जिलों में बिजली कटौती की समस्या के समाधान के लिए कोई कोशिश नहीं की गई है.

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद सिन्हा ने आरोप लगाया कि सोरेन दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) का बकाया भुगतान कर बिजली संकट के मुद्दे का समाधान करने के बिल्कुल भी इच्छुक नहीं हैं जबकि राज्य सरकार के खजाने में धन की कोई कमी नहीं है. सिन्हा ने मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि सोरेन को सिर्फ अपनी छवि बनाने में दिलचस्पी है. यह भी पढ़ें : Omicron Variant: कर्नाटक में ओमिक्रॉन के 6 ताजा मामले, कुल संख्या 14 तक पहुंची

सिन्हा ने कहा कि उन्होंने हजारीबाग और रामगढ़ जिलों सहित डीवीसी कमांड क्षेत्र में बिजली संकट का मुद्दा संसद में उठाया और केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आर के सिंह ने इस समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि अगर बिजली की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो भाजपा झारखंड में आंदोलन करेगी.

Share Now

\