Vat Purnima 2025: हैप्पी वट पूर्णिमा! शेयर करें ये हिंदी Messages, Quotes, Wishes, Greetings और Photo SMS
वट पूर्णिमा के त्योहार को ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है, जिसे विवाहित महिलाएं बड़े ही श्रद्धा और समर्पण के साथ मनाती हैं. इस दिन महिलाएं अपने पति की लंबी उम्र, अच्छी सेहत और खुशहाल वैवाहिक जीवन की कामना से निर्जल व्रत रखकर वट वृक्ष की विधि-विधान से पूजा करती हैं. आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, विशेज, ग्रीटिंग्स, फोटो एसएमएस के जरिए हैप्पी वट पूर्णिमा कह सकते हैं.