20 जनवरी का इतिहास: पहली बार सिनेमेटोग्राफर को मिला दादा साहब फाल्के पुरस्कार, जानें इस तारीख से जुड़ी अन्य ऐतिहासिक घटनाएं

फिल्म निर्माण की बात करें तो संख्या के लिहाज से भारत का दुनिया में पहला स्थान है और हर फिल्म के निर्माण में पर्दे के पीछे से सहयोग देने वालों में सिनेमेटोग्राफर का एक अहम योगदान होता है. देश दुनिया के इतिहास में 20 जनवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है...

20 जनवरी का इतिहास: पहली बार सिनेमेटोग्राफर को मिला दादा साहब फाल्के पुरस्कार, जानें इस तारीख से जुड़ी अन्य ऐतिहासिक घटनाएं
दादा साहब फाल्के पुरस्कार (Photo Credits: Instagram)

नई दिल्ली, 20 जनवरी: फिल्म निर्माण की बात करें तो संख्या के लिहाज से भारत का दुनिया में पहला स्थान है और हर फिल्म के निर्माण में पर्दे के पीछे से सहयोग देने वालों में सिनेमेटोग्राफर का एक अहम योगदान होता है. फिल्म निर्माण में उल्लेखनीय योगदान देने वालों को पुरस्कृत करने के लिए वर्ष 1969 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार (Dadasaheb Phalke Award) की स्थापना की गई और फिल्मी दुनिया के महान सिनेमेटोग्राफर वी के मूर्ति को वर्ष 2008 का दादा साहब फाल्के पुरकार दिया गया.

पिछली पीढ़ी के लोग वी के मूर्ति के नाम से वाकिफ होंगे. 1957 से 1962 के बीच में आई गुरुदत्त की बेहतरीन श्वेत श्याम फ़िल्मों 'चौदहवीं का चांद', 'कागज के फूल' और 'साहब बीवी और गुलाम' को फ़िल्माने वाले सिनेमेटोग्राफर वी के मूर्ति को वर्ष 2008 के प्रतिष्ठित दादासाहब फाल्के पुरस्कार के लिए चुना गया और उन्हें 20 जनवरी 2010 को यह पुरस्कार प्रदान किया गया. एक सिनेमेटोग्राफर को फिल्म जगत का यह सर्वोच्च सम्मान हासिल करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: Pravasi Bharatiya Divas: क्यों मनाया जाता है प्रवासी भारतीय दिवस, जानिए इस दिन का इतिहास और महत्व

देश दुनिया के इतिहास में 20 जनवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है:-

1817 : कलकत्ता हिंदू कॉलेज (Calcutta Hindu Colleg) की स्थापना. मौजूदा समय में यह प्रेजीडेंसी कॉलेज के नाम से विख्यात है.

1957 : प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू (Jawahar Lal Nehru) ने भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र, ट्रांबे (बंबई) में स्थापित देश के पहले परमाणु रिएक्टर अप्सरा का उद्घाटन किया.

1961 : अमेरिका के राष्ट्रपति जॉन एफ कैनेडी (John F Kennedy) ने ऐतिहासिक भाषण दिया, जिसमें उन्होंने देशवासियों से कहा, "यह मत पूछो कि तुम्हारा देश तुम्हारे लिए क्या कर सकता है बल्कि यह बताओ कि तुम अपने देश के लिए क्या कर सकते हो."

1972 : अरूणाचल प्रदेश, जो पहले नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर एजेंसी था, केन्द्र शासित क्षेत्र बना और मेघालय को राज्य का दर्जा दिया गया.

1981 : ईरान में बंधक संकट समाप्त. अयातुल्लाह खुमैनी ने 15 महीने से बंधक बनाए गए 52 अमेरिकियों को रिहा कर दिया.

1988 : स्वतंत्रता सेनानी भारत रत्न ख़ान अब्दुल गफ़्फ़ार ख़ान का निधन.

2009 : बराक ओबामा अमेरिका के 44वें राष्ट्रपति बने. वह यह पद ग्रहण करने वाले अफ्रीकी मूल के पहले अमेरिकी थे.

2018 : नेत्रहीन क्रिकेट विश्व कप में भारत ने लगातार दूसरी बार खिताबी जीत हासिल की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

'हम अपने साथ आधी दुनिया को भी ले डूबेंगे': पाकिस्तानी सेना प्रमुख Asim Munir की गीदड़भभकी, भारत को Nuclear Attack की दी धमकी

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? बेलफ़ास्ट में आयरलैंड बनाम पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

Kal Ka Mausam, 11 August 2025: देशभर में कैसा रहेगा कल का मौसम? कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, कहीं बिजली गिरने की आशंका

Ireland Women vs Pakistan Women, 3rd T20I Match Winner Prediction: तीसरे टी20 मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर सीरीज में क्लीन स्वीप कर पाएगी आयरलैंड? मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\