असम की जाह्न्वी फूकन बनीं फिक्की के महिला संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष

गुवाहाटी, 22 मई असम की उद्यमी जाह्न्वी फूकन फिक्की के महिला संगठन (एफएलओ) की राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गयी हैं।

फिक्की एफएलओ ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला की मौजूदगी में 36वें एफएलओ वार्षिक सत्र में फूलन ने निवर्तमान राष्ट्रीय अध्यक्ष हरजिंदर कौर तलवार से पदभार संभाला।

बयान में कहा गया, “फूकन फिक्की एफएलओ की 37वीं राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में वह महिलाओं को उद्यमिता क्षमताओं और पेशेवर उत्कृष्टता के साथ सशक्त बनाने पर ध्यान केंद्रित करेंगी।’’

फिक्की एफएलओ के 17 क्षेत्रों में निकाय (चैप्टर) हैं। यह राष्ट्रीय स्तर पर 8,000 से अधिक महिला उद्यमियों और पेशेवरों का प्रतिनिधित्व करता है।

फूकन ने कहा, "हम फिक्की एफएलओ में विभिन्न स्तरों पर महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण की दिशा में काम कर रहे हैं। वर्तमान समय के अनुसार, हमारा उद्देश्य महिलाओं को आगे सशक्त बनाने के लिये स्थायी आजीविका बनाने पर ध्यान केंद्रित करना होगा।’’

फूकन ने कलकत्ता विश्वविद्यालय, आईआईएमसी-दिल्ली और इंडियाना विश्वविद्यालय-यूएसए से पढ़ाई की है। वह यात्रा और आतिथ्य के क्षेत्र में जंगल ट्रैवल्स इंडिया और असम बंगाल नेविगेशन कंपनी की सह-संस्थापक हैं। वह 2012 से उद्यमिता और कौशल विकास मंत्रालय के तहत भारतीय उद्यमिता संस्थान (आईआईई) के राष्ट्रीय बोर्ड की सदस्य भी हैं। वह 2007 में एफएलओ नॉर्थ ईस्ट चैप्टर की संस्थापक उपाध्यक्ष थीं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)