Rajasthan: बीजेपी का बड़ा हमला, जनता गहलोत सरकार से परेशान, अगले साल विदाई तय
सीएम अशोक गहलोत (Photo Credits: Facebook)

जयपुर: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी (Sudhanshu Trivedi) ने रविवार को राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि राज्य की जनता इस सरकार से परेशान है और अगले साल वर्ष 2023 होने वाले विधानसभा चुनाव में इसकी विदाई तय है. त्रिवेदी ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि आज राजस्थान में किसान परेशान है, नौजवान हैरान है और आम जनता का जीना हलकान है. उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता ने कांग्रेस सरकार को बदलने का मन बना लिया है और अब इसका बदलना निश्चित है.

त्रिवेदी यहां भारत विकास परिषद के प्रबुद्धजन सम्मेलन में मुख्य वक्ता के तौर पर शामिल होने आए थे. उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री अशोक गहलोत की कथनी और करनी में अंतर होने का आरोप लगाते हुए कहा क‍ि वे विभिन्‍न मुद्दों पर केंद्र सरकार पर आरोप लगाने के बजाय राजस्थान के विकास पर ध्यान देते तो अच्छा रहता. आटा, दाल पर माल व सेवा कर (जीएसटी) के सवाल पर त्रिवेदी ने कहा, ’यही तो समस्या हो रही है कि किसी भी चीज को पहली बार बताकर प्रचारित किया जा रहा है। कर तो पहले भी वैट के रूप में थे, राज्य सरकारों ने यथावत लगाए थे। जीएसटी काउंसिल की बैठक में राजस्थान, पंजाब, बंगाल, केरल के वित्त मंत्री थे, किसी ने विरोध किया तो, पत्र दिखा दें। उसके बाद आरोप लगाएं. यह भी पढ़े: JP Nadda Attacks Gehlot Govt: जेपी नड्डा का राजस्थान की गहलोत सरकार पर बड़ा हमला, कहा-राजनीति चमकाने के सिवाय नहीं किया कोई काम

पीएफआई (पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया) पर प्रतिबंध की मांग के सवाल पर त्रिवेदी ने कहा कि यह सवाल केंद्र सरकार और एजेंसियों से संबंधित है. इससे पहले प्रबुद्धजन सम्मेलन में ‘भारत के विकास में हमारी भूमिका’ विषय पर उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार देश के प्रत्येक क्षेत्र के विकास में लगी हुई है और विकास में सरकार के साथ साथ आमजन की भागीदारी भी जरूरी है.

उन्होंने कहा, ’ मेक इन इंडिया के बाद हर चीज भारत में बनने लगी है। आज उत्‍तर प्रदेश में ब्रह्मोस मिसाइल बन रही है। उसके बाद भी कोई कहता है कि विकास का सरूर नहीं दिख रहा है तो उन्हें नजारे देखने के लिए नजर बदलने की जरूरत है

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)