देश की खबरें | भाजपा की 13 जून को जयपुर में जन आक्रोश यात्रा

जयपुर, पांच जून भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 13 जून को जयपुर में राज्‍य सरकार के खिलाफ जन आक्रोश यात्रा निकालेगी और पार्टी इसकी तैयारियों में जुटी है।

पार्टी के प्रवक्‍ता ने बताया कि आगामी 13 जून को जयपुर में होने वाली जन आक्रोश यात्रा को लेकर प्रदेश अध्‍यक्ष सीपी जोशी ने सोमवार को कार्यकर्ताओं और जनप्रतिनिधियों से आह्वान किया कि वे अधिक से अधिक संख्या में इसमें भाग लें।

इस दौरान उन्होंने जिला अध्यक्षों सहित प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से यात्रा की तैयारियों के संबंध में अलग-अलग जानकारी ली।

जोशी ने प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी सरकार के नौ वर्ष का कार्यकाल पूरा होने पर राज्‍य में आगामी एक माह तक होने वाले सभी कार्यक्रमों की रूपरेखा तैयार करने के लिए प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक में भाग लिया।

इसमें उन्‍होंने कहा कि भ्रष्टाचार, बिगड़ती कानून व्यवस्था, प्रश्नपत्र लीक व अन्य विषयों को लेकर मौजूदा राज्‍य सरकार के खिलाफ अनेक आंदोलन हुए हैं।

बैठक को नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ व राज्यसभा सदस्‍य किरोड़ी लाल मीणा ने भी संबोधित किया।

पृथ्‍वी कुंज

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)