देश की खबरें | जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग ताजा भूस्खलन के बाद दोबारा बंद किया गया

जम्मू,11 जनवरी जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग को रामबन जिले में मंगलवार को हुए ताजा भूस्खलन के बाद फिर से बंद कर दिया गया,जिससे पूरे मार्ग पर भारी यातायात जाम लग गया है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

पिछले कई दिनों से राजमार्ग में फंसे ट्रक के चालकों ने आगे नहीं जाने देने के लिए यातायात प्रबंधन प्राधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि इससे उन्हें काफी आर्थिक नुकसान पहुंचा है क्योंकि जो सामान वे ले जा रहे थे वह खराब हो गया है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रामबन के मेहर इलाके में भूस्खलन के कारण राजमार्ग को बंद कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि राजमार्ग से मलबा और गिर रहे पत्थर को हटाने के काम में लोग लगे हैं और मशीनों की भी सहायता ली जा रही है।

राजमार्ग में कई स्थानों पर भारी जाम देखा गया।

गौरतलब है कि रामबन जिले में भारी हिमपात और कई स्थानों पर भूस्खलन के कारण तीन दिन तक बंद रहने के बाद सोमवार को ही राजमार्ग को खोला गया था।

मार्ग में फंसे ट्रक चालक सादिक ने कहा,‘‘ हम पिछले पांच दिन से राजमार्ग में फंसे हैं। हम सब्जियां ले जा रहे थे और उनमें से अधिकतर खराब हो गयी है। अगर वे चिकन ले जा रहे ट्रकों को जाने दे सकते हैं,तो उन्होंने सब्जी ले जा रहे ट्रकों को क्यों रोका है। इससे हमें बहुत नुकसान हुआ है।’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)