देश की खबरें | जम्मू कश्मीर: रामबन जिले में वाहन दुर्घटना में चार साल के बच्चे की मौत
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

बनिहाल, तीन अगस्त जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में सोमवार को एक वाहन सड़क पर फिसलकर नदी में गिर गया जिससे उसमें सवार चार साल के एक बच्चे की मौत हो गई और उसकी मां और नाबालिग भाई समेत चार अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि डोडा जिले से रामबन जा रही बोलेरो पलट कर 150 फुट गहरी नदी में गिर गई जिससे बच्चे की मौत हो गई और चार अन्य लोग घायल हो गए।

यह भी पढ़े | 7th Pay Commission: लॉकडाउन में फंसे केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिली बड़ी राहत, जारी की गई अधिसूचना.

पुलिस ने कहा कि मृतक का नाम प्रीतम सिंह है और वह रामबन जिले के राजगढ़ के हिल्लर के निवासी बलवंत सिंह का बेटा था।

दुर्घटना में बच्चे की मां निशा देवी (22) और भाई छह वर्षीय अंश भी घायल हो गया।

यह भी पढ़े | अयोध्या: सीएम योगी ने तैयारियों का लिया जायजा, बोले- 500 साल बाद आया ऐतिहासिक मौका, 4 और 5 को दिवाली मनाने की अपील.

सूत्रों ने बताया कि महिला जब अपने ससुराल लौट रही थी तब यह हादसा हुआ।

घायल हुए अन्य व्यक्तियों की पहचान डोडा जिले के निवासी बिहारी लाल और दीपक सिंह के रूप में की गई है।

घायलों को रामबन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)