देश की खबरें | जम्मू कश्मीर: पुलिसकर्मी से हथियार छीनने के प्रयास में वांछित अपराधी गोली लगने से घायल

जम्मू, 10 जून पुलिसकर्मी से हथियार छीनने की कोशिश के दौरान गोली लगने से वांछित अपराधी घायल हो गया। वांछित अपराधी को पुलिस का एक दल पिस्तौल समेत अवैध हथियारों की बरामदगी के लिए उसके एक ठिकाने पर ले जा रहा था। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि किकरी मोड़ के पास बलोल नाला निवासी बाग हुसैन को अप्रैल में बारी ब्राह्मणा इलाके में एक पुलिस दल पर हमले से संबंधित मामले में हाल ही में हरियाणा से गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने बताया कि इस हमले में एक थाना प्रभारी सहित कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

उन्होंने कहा, "पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुलासा किया कि उसने अपराध में इस्तेमाल किए गए हथियार (एक पिस्तौल और एक कुल्हाड़ी) को जम्मू के बिश्नाह के बनचक गांव में छिपा रखा है। पुलिस की एक टीम हथियार बरामद करने के लिए (सोमवार को) उस स्थान पर पहुंची।"

अधिकारी ने कहा, "आरोपी अपनी हरकतों से बाज नहीं आया और कांस्टेबल अरुण शर्मा की सरकारी हथियार छीनने की कोशिश की, जिससे हिंसक झड़प हुई और वह घायल हो गया। कार्य के निर्वहन, आत्मरक्षा और जवाबी कार्रवाई में पुलिस दल को आरोपी पर गोली चलाने के लिए मजबूर होना पड़ा, जिससे घटना के दौरान वह घायल हो गया।"

उन्होंने बताया कि हुसैन को तुरंत चिकित्सा के लिए उप-जिला अस्पताल बिश्नाह ले जाया गया और वह पुलिस हिरासत में है।

जम्मू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जोगिंदर सिंह ने उसकी गिरफ्तारी को एक "बड़ी सफलता" बताते हुए कहा कि क्षेत्र में उसके आपराधिक नेटवर्क का पूरा पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)