देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर : शोपियां में बस हादसे में कई छात्र घायल

श्रीनगर, 15 जून जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में बुधवार को एक स्कूल बस के दुर्घटनाग्रस्त होने से कई छात्र घायल हो गए।

अधिकारियों ने बताया कि बस दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में मुगल रोड पर दुबजान पुल पर पलट गई।

उन्होंने बताया कि हादसे में अनंतनाग स्थित एक निजी स्कूल के कई छात्रा घायल हो गए।

अधिकारियों के मुताबिक, घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र ले जाया गया, जहां से गंभीर रूप से जख्मी एक छात्र को श्रीनगर के एसएमएचएस अस्पताल रेफर कर दिया गया।

इस बीच, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने प्रशासन को घायलों को समुचित इलाज मुहैया कराने का निर्देश दिया है।

सिन्हा ने ट्वीट किया, “शोपियां के दुबजान पुल पर अनंतनाग के एक स्कूल की बस के दुर्घटनाग्रस्त होने को लेकर जिला प्रशासन से बात की। घायल छात्रों के सर्वोत्तम संभव इलाज के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। एक घायल छात्र को एसएमएचएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)