देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर: उपराज्यपाल ने कश्मीर घाटी में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के सुरक्षा ऑडिट का निर्देश दिया

श्रीनगर, 23 अक्टूबर जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बुधवार को घाटी में बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के सुरक्षा ऑडिट, महत्वपूर्ण स्थानों पर चौबीसों घंटे नाके लगाने, रात में गश्त और निगरानी का निर्देश दिया।

सिन्हा ने यहां राजभवन में एक बैठक में कश्मीर संभाग के लिए सुरक्षा समीक्षा के दौरान ये निर्देश दिए।

यह बैठक रविवार को गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में एक सुरंग के निर्माण में शामिल श्रमिकों पर हुए घातक आतंकवादी हमले के बाद हुई है। इस हमले में एक स्थानीय चिकित्सक और छह प्रवासी मजदूरों समेत सात लोगों की मौत हुई थी। प्रतिबंधित लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े संगठन ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ ने इस बर्बर हमले की जिम्मेदारी ली थी।

एक आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि बैठक में पुलिस महानिदेशक नलिन प्रभात, गृह विभाग के प्रधान सचिव चंद्राकर भारती और अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) विजय कुमार तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस के अन्य वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए।

उपराज्यपाल ने जम्मू-कश्मीर के पुलिस अधिकारियों से कहा कि वे श्रमिकों की सुरक्षा के लिए प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और निर्माण शिविरों के आसपास सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाएं। उन्होंने परियोजना के कार्यान्वयन से जुड़ी एजेंसियों के साथ नियमित समन्वय बैठकों के लिए व्यवस्था कायम करने पर भी जोर दिया।

सिन्हा ने पुलिस को बुनियादी ढांचा परियोजनाओं का सुरक्षा ऑडिट करने, सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण स्थानों पर चौबीस घंटे नाके लगाने, रात्रि गश्त और निगरानी के निर्देश दिए।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)