देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल ने लोगों से आतंकवाद का समर्थन नहीं करने की अपील की

श्रीनगर, सात सितंबर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने बृहस्पतिवार को यहां कहा कि जम्मू-कश्मीर में मुनाफाखोरों, आतंकवादियों और अलगाववादियों के तंत्र को नष्ट कर दिया गया है और केंद्र शासित प्रदेश शांति, समृद्धि व तेजी से विकास चाहता है।

उन्होंने बारामूला जिले के सोपोर में विभिन्न विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास समारोह में कहा, ‘‘केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के कई शहर और कस्बे आज सर्वांगीण विकास की प्रभावशाली गाथा बयां कर रहे हैं।’’

उपराज्यपाल ने लोगों से केंद्र शासित प्रदेश से आतंकी तंत्र को जड़ से खत्म करने में प्रशासन के प्रयासों में सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों से आतंकवाद का समर्थन न करने का आह्वान भी किया।

उन्होंने कहा, “लोगों से मेरी एकमात्र अपील है कि वे उन समूहों को आश्रय न दें। बस ऐसा करें और बाकी काम पुलिस व सुरक्षा बलों पर छोड़ दें।”

सिन्हा ने कहा, “प्रशासन बिना किसी भेदभाव के लोगों की जरूरतों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमने व्यापक पैमाने पर आर्थिक गतिविधियों को सफलतापूर्वक बढ़ावा दिया है और सभी क्षेत्रों में ऐतिहासिक परिवर्तन हो रहे हैं।’’

उन्होंने कहा, “विकास हमारी प्रतिबद्धता है, यह हमारा धर्म है।”

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)