श्रीनगर, नौ सितंबर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार को हिजबुल मुजाहिद्दीन के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर उसके पास से हथियार और गोला-बारूद जब्त किया।
पुलिस के एक प्रवक्ता के मुताबिक आतंकवादियों की आवाजाही के संबंध में खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस, सेना और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के अवंतीपोरा के एंड्रोसा ख्रू इलाके में एक घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने एक बाग में कुछ संदिग्ध गतिविधि देखी, जहां से एक संदिग्ध व्यक्ति भागने की कोशिश कर रहा था। लेकिन उस व्यक्ति को उन्होंने पकड़ लिया।’’
प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति की पहचान ख्रू के मंडकपाल निवासी शाहिद अहमद खांडे के रूप में हुई है।
पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक उसकी तलाशी के दौरान, उसके पास से हथियार और गोला-बारूद सहित अन्य संवेदनशील सामग्री बरामद की गई। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, वह एक सक्रिय आतंकवादी है और प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिद्दीन का सदस्य है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)