Jammu and Kashmir Election Results 2024: जम्मू-कश्मीर चुनाव में तीन निर्दलीय उम्मीदवार विजयी, चार अन्य सीट पर निर्दलीय आगे

जम्मू, 8 अक्टूबर : जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में अब तक तीन निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की जबकि चार अन्य निर्दलीय प्रत्याशी विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों में बढ़त बनाए हुए हैं. इंदरवाल में निर्दलीय उम्मीदवार प्यारे लाल शर्मा ने वरिष्ठ नेता गुलाम मोहम्मद सरूरी को 643 मतों के मामूली अंतर से शिकस्त दी.

शर्मा को 14,195 वोट मिले जबकि निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे सरूरी को 13,552 मत प्राप्त हुए. बनी में निर्दलीय उम्मीदवार डॉ. रामेश्वर सिंह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार और पूर्व विधायक जीवन लाल को 2,048 मतों से हराया. सिंह को 18,672 वोट मिले जबकि लाल को 16,624 प्राप्त हुए. सुरनकोट विधानसभा क्षेत्र में निर्दलीय उम्मीदवार और नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के बागी नेता चौधरी मोहम्मद अकरम ने कांग्रेस उम्मीदवार मोहम्मद शाहनवाज को 8,851 मतों के अंतर से हराया. यह भी पढ़ें : Jammu and Kashmir Election Results 2024: जम्मू की दो प्रमुख हिंदू बहुल सीटों पर भाजपा को झटका, बानी और रामबन से हार गई पार्टी

अकरम को 34,201 वोट मिले. इनके अलावा चार निर्दलीय उम्मीदवार भी अपनी-अपनी विधानसभा सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं, जिनमें छंब से सतीश शर्मा, थानामंडी से मुजफ्फर इकबाल खान, लंगेट से खुर्शीद अहमद शेख और शोपियां से शब्बीर अहमद शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर में मतगणना जारी है.