पश्चिम बंगाल: जेल में बंद सारदा के मालिक ने कई नेताओं पर पैसे लेने का लगाया आरोप, पीएम मोदी और सीएम ममता को लिखा पत्र
ममता बनर्जी और पीएम मोदी (Photo Credits: PTI)

कोलकाता, 6 दिसंबर: पश्चिम बंगाल में सारदा पोंजी घोटाले (Sharda Ponzi Scams) के मुख्य आरोपी सुदिप्त सेन (Sudipta Sen) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि प्रतिष्ठित राजनीतिक नेताओं समेत कई प्रभावशाली लोगों ने उससे पैसे लिए.

इस पत्र की प्रति पीटीआई- के पास है, जिसमें सेन ने सीबीआई और राज्य पुलिस से आग्रह किया कि वे उन सभी के खिलाफ कार्रवाई करें जिसने उससे पैसे लिए हैं. बात दें कि तृणमूल कांग्रेस (Congress) के कद्दावर नेता सुवेंदु अधिकारी के बाद, पश्चिम बंगाल के एक और मंत्री ने शनिवार को पार्टी के कामकाज पर सवाल उठाया.

यह भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल के एक और मंत्री ने अपनी ही पार्टी तृणमूल कांग्रेस के कामकाज पर उठाया सवाल, कहा- भ्रष्ट तत्व राजनीतिक गतिविधियों में सबसे आगे

कहा कि पार्टी में भ्रष्ट तत्व राजनीतिक गतिविधियों में सबसे आगे हैं. राज्य के वन मंत्री राजीब बनर्जी (Rajib Banerjee) ने यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, यदि आप एक यस मैन हैं तो आप पार्टी में आगे रहेंगे.