Himachal Pradesh: जयराम ठाकुर, भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने वीरभद्र सिंह के निधन पर शोक जताया
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह के निधन पर शोक जताया.
शिमला, 8 जुलाई : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने बृहस्पतिवार को वरिष्ठ कांग्रेस नेता वीरभद्र सिंह के निधन पर शोक जताया. ठाकुर ने ट्वीट कर कहा, ‘‘देवभूमि हिमाचल के छह बार मुख्यमंत्री रहे वरिष्ठ नेता आदरणीय वीरभद्र सिंह जी के निधन का समाचार हम सबके लिए बेहद दुःख देने वाला है. हिमाचल के लिए यह एक अपूर्णीय क्षति है, जिसकी भरपाई कभी नहीं होगी. हिमाचल के विकास में उनका योगदान अनुकरणीय है, जिसे कभी भुलाया नहीं जाएगा.’’
ठाकुर ने कहा कि वीरभद्र सिंह का मजबूत मनोबल, दृढ़ संकल्प और उत्कृष्ट कार्य सदैव प्रेरणादायक रहेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘भगवान उनकी पुण्य आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें तथा शोकग्रस्त परिवार एवं प्रशंसकों को इस कठिन समय में संबल प्रदान करें.’’ वीरभद्र सिंह का लंबी बीमारी के बाद बृहस्पतिवार तड़के निधन हो गया. वह 87 वर्ष के थे. यह भी पढ़ें : Himachal Pradesh: अनुराग ठाकुर को सूचना एवं प्रसारण, युवा मामले और खेल विभाग भी
पांच बार सांसद और नौ बार विधायक रहे वीरभद्र सिंह छह बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. वह केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे. इस बीच, भाजपा के एक प्रवक्ता ने बताया कि भाजपा अध्यक्ष नड्डा, शिमला के सांसद एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुरेश कश्यप और भाजपा के हिमाचल प्रभारी अविनाश राय खन्ना ने भी वीरभद्र सिंह के निधन पर शोक जताया है.