Asian Champions Trophy 2023: "लगातार दिन मैच खेलना बेहद थकाऊ, लेकिन इसका कोई विकल्प नहीं" मुख्य कोच क्रेग फुल्टन का बयान

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on Sports at LatestLY हिन्दी. भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा कि उनकी टीम एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) में पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को होने वाले मैच के लिए तैयार है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार मैच खेलना बेहद थकाऊ है जिसका असर गोल करने की क्षमता पर पड़ रहा है।

Asian Champions Trophy 2023 (Photo Credit: Twitter)

चेन्नई, आठ अगस्त: भारतीय पुरुष हॉकी टीम के मुख्य कोच क्रेग फुल्टन ने कहा कि उनकी टीम एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) में पाकिस्तान के खिलाफ बुधवार को होने वाले मैच के लिए तैयार है लेकिन इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लगातार मैच खेलना बेहद थकाऊ है जिसका असर गोल करने की क्षमता पर पड़ रहा है. यह भी पढ़ें: India Beat Malaysia: एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने मलेशिया को 5-0 से हराया, सेमीफाइनल के करीब

पाकिस्तान के कोच मोहम्मद सकलेन ने अपनी टीम की चीन के खिलाफ 2-1 से जीत के बाद कहा था कि उनकी टीम भारत के कमजोर पक्षों से वाकिफ है. इस बारे में जब फुल्टन से पूछा गया तो उन्होंने सीधे शब्दों में जवाब दिया,‘‘ हम बुधवार की रात को देखेंगे.’’ भारत लगातार दिन होने वाले मैचों में अपेक्षित प्रदर्शन नहीं कर पाया लेकिन फुल्टन ने कहा ऐसा प्रत्येक टीम के साथ हो रहा है.

उन्होंने गत चैंपियन दक्षिण कोरिया के खिलाफ भारत की 3-2 से जीत के बाद कहा,‘‘ यह प्रतियोगिता में भाग ले रही प्रत्येक टीम के लिए बाधा है क्योंकि अगर आप हर अगले दिन मैच खेलने वाली टीम के स्कोर पर गौर करो तो अधिकतर मैच ड्रॉ समाप्त हो रहे हैं. सोमवार को खेले गए मैच इस मामले में थोड़ा अपवाद हैं लेकिन लगातार दिन मैच खेलना मुश्किल और थकाऊ है.’’

फुल्टन ने कहा,‘‘ क्या आपको लगता है कि हम प्रत्येक मैच में 5-0 से जीतें. अगर ऐसा होता तो हमारे पास अभी तक स्वर्ण पदक होता। लगातार दिन होने वाले मैचों में पासा तेजी से पलटता है और आपको आपको इससे सामंजस्य बिठाना होगा.’’

उन्होंने कहा,‘‘ विश्व कप और ओलंपिक जैसे टूर्नामेंटों में भी दो मैचों के बीच एक दिन का विश्राम नहीं मिल सकता. ओलंपिक में हमें 13 दिन के अंदर नौ मैच खेलने होते हैं। आपको इसके साथ ही आगे बढ़ना होता है. इसका कोई विकल्प नहीं है.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

संबंधित खबरें

India vs Japan, Women's Asian Champions Trophy 2024 Semifinal 2 Live Streaming: आज भारत और जापान के बीच दूसरा सेमीफाइनल, यहां जानें भारत में कब, कहां और कैसे उठाए लाइव मुकाबला का लुफ्त

Women's Hockey Asian Champions Trophy 2024: सेमीफाइनल मुकाबले में जापान का सामना भारत तैयार, दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में किया दमदार प्रदर्शन

Afghanistan A Beat India A, 2nd Semi Final Match Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल में अफगानिस्तान ए ने किया बड़ा उलटफेर, इंडिया ए को 20 रनों से हराकर टूर्नामेंट से किया बाहर, खिताबी मुकाबले में श्रीलंका ए से होगी टक्कर; यहां देखें IND A बनाम AFG A मैच का स्कोरकार्ड

India A vs Afghanistan A, Semi Final 2 1st Inning Scorecard: दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में अफगानिस्तान ए ने इंडिया ए को दिया 207 रनों का टारगेट, सेदिकुल्लाह अटल और जुबैद अकबरी ने खेली ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी; यहां देखें पहली इनिंग का स्कोरकार्ड

\