Uttar Pradesh: पार्किंग विवाद में दुकानदार पर हमला करने के मामले में आईटीबीपी का उपनिरीक्षक गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्धनगर जिले की पुलिस ने पार्किंग विवाद में एक दुकानदार पर हमला करने के आरोप में भारत तिब्बत पुलिस (आईटीबीपी) के एक उपनिरीक्षक को बृहस्पतिवार रात को गिरफ्तर कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान पंकज चौधरी के तौर पर हुई है.
नोएडा, 13 मई : उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में गौतमबुद्धनगर जिले की पुलिस ने पार्किंग विवाद में एक दुकानदार पर हमला करने के आरोप में भारत तिब्बत पुलिस (आईटीबीपी) के एक उपनिरीक्षक को बृहस्पतिवार रात को गिरफ्तर कर लिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान पंकज चौधरी के तौर पर हुई है.
अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) विशाल पांडे ने बताया कि चौधरी ने बुधवार रात को जगत फार्म में दुकान चलाने वाले हितेश कुमार राय पर कथित रूप से हमला किया था. यह भी पढ़ें : आतंकी फंडिंग मामले में जमात-ए-इस्लामी के चार सदस्यों के खिलाफ आरोपपत्र दायर
उन्होंने बताया कि बीटा-2 थाने की पुलिस ने इस बाबत मामला कर दर्ज किया था और ग्रेटर नोएडा स्थित आईटीबीपी कैम्पस कार्यालय से आरोपी पंकज चौधरी को गिरफ्तार कर लिया. पांडे ने बताया कि चौधरी के पास से पुलिस ने फर्जी नंबर प्लेट लगी एक कार बरामद की है.