नयी दिल्ली, पांच जुलाई इटालियन स्टायल ने रविवार को इंडियन टाइगर्स को 10-1 से हराकर ऑनलाइन निशानेबाजी लीग में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
इटालियन स्टायल टीम में तोक्यो ओलंपिक के लिये कोटा हासिल कर चुके दो निशानेबाज भी शामिल हैं। वह इंडियन टाइगर्स के सामने बेहद मजबूत साबित हुई। इंडियन टाइगर्स टीम में भारतीय पैरालंपिक समिति (पीसीआई) ने पैरा निशानेबाजों को उतारा था।
यह भी पढ़े | कोरोना के पश्चिम बंगाल में 895 नए मरीज पाए गए, 21 की मौत: 5 जुलाई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
इंडियन टाइगर्स के सामने एक समय 10-0 से हारने का खतरा मंडरा रहा था लेकिन 11वें शॉट में कृष्ण कुमार के 10.9 अंक से वह एक अंक हासिल करने में सफल रहा।
दस मीटर एयर राइफल में इटालियन स्टायल एक समय 9-0 से आगे था और लग रहा था कि वे सीधी जीत दर्ज कर लेंगे लेकिन इंडियन टाइगर्स ने एक अंक हासिल करके स्कोर 9-1 कर दिया। पांचवें दौर में दोनों टीमों 31.5 अंक बनाये थे और इस तरह से यह दौर टाई रहा था।
यह भी पढ़े | कोरोना के दिल्ली में 2,505 नए मरीज पाए गए, पीड़ितों की संख्या बढ़कर 1 लाख के करीब पहुंचा.
इटालियन स्टायल ने शनिवार को विश्व की पहली ऑनलाइन निशानेबाजी लीग के पहले दिन आस्ट्रियन रॉक्स को 10-8 से हराया था।
प्रतियोगिता के प्रारूप के अनुसार प्रत्येक टीम में तीन राइफल निशानेबाज हैं जो कि ‘रेस टू 10 प्रारूप’ में हर दौर में निशाना साधेंगे। तीन शॉट के बाद जिस टीम के अंक अधिक रहेंगे उसे एक अंक मिल जाएगा। जो भी टीम पहले 10 अंकों पर पहुंचेगी उसे विजेता घोषित कर दिया जाता है।
प्रतियोगिता में छह टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है और प्रत्येक पूल से शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी जो 18 और 19 जुलाई को होगा।
फाइनल 26 जुलाई को खेला जाएगा जबकि उससे एक दिन पहले तीसरे स्थान का मैच होगा।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY