Mithali Raj ने इस युवा बल्लेबाज की जमकर की तारीफ, कहा- लगातार बेहतर शुरूआत देगी तो अच्छा लगेगा

मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ कई बार ऐसा होगा जब वह हमें एक शानदार शुरुआत देगी. हम चाहते हैं कि वह ऐसा लगातार करते रहें. वह हालांकि अभी बच्ची है और अनुभव के साथ सीखेगी, वह यह भी सीखेगी कि एक पारी कैसे बनाई जाती है.’’

शेफाली वर्मा (Photo Credits: Wikimedia Commons)

ब्रिस्टल: भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women's Cricket Team) की कप्तान (टेस्ट एवं एकदिवसीय) मिताली राज (Mithali Raj) ने एकदिवसीय (ODI) पदार्पण को तैयार विस्फोटक बल्लेबाज शेफाली वर्मा (Shefali Verma) से लगातार अच्छी शुरूआत की उम्मीद करते हुए शनिवार को यहां कहा कि अगर यह युवा खिलाड़ी विफल हो जाती है तो भी पारी को फिर से संभालने के लिए टीम के पास बल्लेबाजी (Batting) की पर्याप्त गहराई है. Mithali Raj ने T20I को कहा अलविदा, ऐसा रहा करियर

टी20 प्रारूप में अपनी छाप छोड़ने के बाद हरियाणा की 17 साल की शेफाली ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट में 96 और 63 रन की पारी खेलकर अपनी उपयोगिता साबित की.

मिताली ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले एकदिवसीय मैच की पूर्व संध्या पर कहा, ‘‘ कई बार ऐसा होगा जब वह हमें एक शानदार शुरुआत देगी. हम चाहते हैं कि वह ऐसा लगातार करते रहें. वह हालांकि अभी बच्ची है और अनुभव के साथ सीखेगी, वह यह भी सीखेगी कि एक पारी कैसे बनाई जाती है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह पहली बार एकदिवसीय प्रारूप में खेलने वाली है, ऐसे में मैं एक कप्तान के रूप में उसे उस तरीके से खेलने के लिए प्रोत्साहित करती हूं जिसमें वह खेलने में सहज है. उसे अपनी शैली में बल्लेबाजी करनी चाहिये.’’

भारतीय कप्तान ने कहा, ‘‘अगर हम शुरुआत में विकेट गंवा देते हैं, तो भी हमारे पास मध्यक्रम में पारी संभालने वाले अनुभवी बल्लेबाज है. अगर हमें अच्छी शुरुआत मिलती है, तो उस लय को आगे बढ़ाएंगे। हमारे पास ऐसा करने के लिए बल्लेबाजी में गहराई है.’’

इस 38 वर्षीय अनुभवी खिलाड़ी ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में प्रदर्शन से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है. इंग्लैंड को घरेलू परिस्थितियों से फायदा मिलेगा, लेकिन इंग्लिश लीग में खेलने का अनुभव भारतीय टीम को श्रृंखला में मदद करेगा.

उन्होंने कहा, ‘‘हम विश्व कप की तैयारी को लेकर वास्तव में सकारात्मक हैं. लड़कियों ने टेस्ट ड्रा के लिए जिस तरह से प्रदर्शन किया, उससे पूरी टीम का आत्मविश्वास बढ़ा है. इंग्लैंड एक बहुत अच्छी टीम है, जो दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीमों में से एक है.’’

उन्होंने कहा, ‘‘ उन्हें घरेलू परिस्थितियों में खेलने का फायदा होगा. लेकिन हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने यहां इंग्लैंड में लीग खेली हैं, हम उनसे जानकारी लेंगे और इससे हमें अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी.’’

भारत को मार्च में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था और कप्तान चाहती हैं कि टीम न्यूजीलैंड में विश्व कप को ध्यान में रखते हुए जीत की राह पर लौटे.

उन्होंने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड में इंग्लैंड से तेज हवा चलती है. मैं यह नहीं कहूंगी कि परिस्थितियां एक जैसी होगी लेकिन कमोबेश वहां के विकेट कहीं बेहतर हैं. पिछली बार जब हम वहां खेले थे, तो यह एक अच्छी एक दिवसीय श्रृंखला थी. हमारी तैयारी शुरू हो चुकी है, जब हम श्रृंखला में उतरते हैं तो हम हमेशा जीत की ओर देखते हैं.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\