ताजा खबरें | भाजपा के लिए उधमपुर सीट बरकरार रखना मुश्किल होगा: उमर अब्दुल्ला

अनंतनाग (जम्मू कश्मीर), 17 अप्रैल नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा कि भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित अपने शीर्ष स्टार प्रचारकों को जम्मू भेजना यह साबित करता है कि उधमपुर सीट पर उनका उम्मीदवार मुश्किल स्थिति में है।

अब्दुल्ला ने दक्षिण कश्मीर में यहां पत्रकारों से कहा, ‘‘माहौल (कांग्रेस के समर्थन में) बहुत अच्छा है। मैंने चिनाब घाटी और कठुआ और उधमपुर में कांग्रेस के कार्यक्रमों में जबरदस्त प्रतिक्रिया देखी। मुझे लगता है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिए यह सीट बरकरार रखना बहुत मुश्किल होगा।’’

पूर्व मुख्यमंत्री अब्दुल्ला ने दक्षिण कश्मीर जिले के लारनू में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने अपने मुख्य (चुनाव) प्रचारकों को उस सीट पर प्रचार के लिए भेजा है जहां से केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह फिर से चुनाव लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री आए, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आए, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आए और अनुराग ठाकुर कुछ दिन के लिए वहां थे। इतने सारे स्टार प्रचारकों को वहां भेजना बताता है कि शायद जितेंद्र सिंह वहां किसी मुश्किल में हैं।’’

यह पूछे जाने पर कि कांग्रेस पार्टी के नेता घाटी में नेकां उम्मीदवारों के समर्थन में क्यों नहीं आ रहे हैं, अब्दुल्ला ने कहा कि प्रचार अभियान अभी शुरू हुआ है और कांग्रेस नेता नेकां की चुनावी बैठकों में मौजूद रहेंगे।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रचार अभी शुरू हुआ है। मैं प्रचार के आखिरी चार दिन में उधमपुर गया था। (नेकां उम्मीदवार) मियां अल्ताफ कल अपना नामांकन पत्र जमा करेंगे और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।’’

अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘हम उनसे सलाह लेकर संयुक्त रूप से जन सभाएं करेंगे। यदि आप (प्रचार के) अंत तक उन्हें नहीं देखते हैं, तो आप मुझसे पूछें।’’

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने संकेत दिया है कि पार्टी कश्मीर में तीन सीट पर चुनाव नहीं लड़ेगी।

अल्ताफ बुखारी के नेतृत्व वाली अपनी पार्टी और सज्जाद लोन के नेतृत्व वाली पीपुल्स कॉन्फ्रेंस (पीसी) का जिक्र करते हुए अब्दुल्ला ने कहा कि भाजपा ये चुनाव नहीं लड़ रही है क्योंकि वे अन्य दलों के साथ चुनाव लड़ रहे हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘हम खुले तौर पर यह चुनाव विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के तहत लड़ रहे हैं। भाजपा इसे छुपाने की कोशिश कर रही है, लेकिन वह इसमें भी नाकाम रही है। हाल में, (भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव) (तरुण) चुघ श्रीनगर में बुखारी के आवास पर गये थे और फिर लोन को वहां बुलाया था। इससे यह साफ हो गया है कि भाजपा भले ही सीधे तौर पर चुनाव नहीं लड़ रही हो लेकिन अपनी पार्टी और पीसी कमल के निशान पर चुनाव लड़ रही हैं। ये उनकी योजना है।’’

अब्दुल्ला ने कहा कि उन्हें लगता है कि लोगों ने इस योजना को समझ लिया है और ‘‘ये लोग, जो भाजपा की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं, उनके लिए चुनाव जीतना असंभव होगा’’।

उन्होंने कहा कि उन्हें चुनाव में बेहतर मतदान की उम्मीद है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)