नयी दिल्ली, 27 अगस्त दिल्ली के कई हिस्सों में मंगलवार दोपहर बारिश हुई और न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री कम है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने 26 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार के लिए ‘यलो’ अलर्ट जारी किया था, जिसमें शहर में आमतौर पर बादल छाए रहने, हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ने तथा 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का पूर्वानुमान लगाया गया है।
मौसम विभाग देश में मौसम संबंधी अलर्ट जारी करने के लिए चार रंगों का उपयोग करता है। ये रंग और इनके संदेश.... ग्रीन (किसी कार्रवाई की जरूरत नहीं), येलो (नजर रखें और निगरानी करते रहें), ऑरेंज (तैयार रहें) और रेड (कार्रवाई/सहायता की जरूरत) हैं।
सुबह साढ़े आठ बजे शहर में सापेक्षिक आर्द्रता का स्तर 86 प्रतिशत रहा।
दिन में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।
आईएमडी के अनुसार, सोमवार रात साढ़े 11 बजे से रात के ढाई बजे के बीच राष्ट्रीय राजधानी के लिए आंकड़े उपलब्ध कराने वाली सफदरजंग वेधशाला ने 16.4 मिलीमीटर, पालम में 8.6 मिमी और नजफगढ़ में 2.5 मिमी बारिश दर्ज की।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)