स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2022 में मप्र को पश्चिम क्षेत्र में प्रथम स्थान मिलना गर्व की बात : शिवराज

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2022 में पश्चिम क्षेत्र में मध्य प्रदेश को राज्य श्रेणी में और भोपाल को जिला श्रेणी में प्रथम स्थान मिलना गर्व की बात है.

सीएम शिवराज सिंह चौहान (Photo Credit : Twitter)

भोपाल, 22 सितंबर : मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2022 में पश्चिम क्षेत्र में मध्य प्रदेश को राज्य श्रेणी में और भोपाल को जिला श्रेणी में प्रथम स्थान मिलना गर्व की बात है. एक अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश ने स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण-2022 में पश्चिम क्षेत्र में उत्कृष्टता के लिए पहला स्थान हासिल किया है.

उन्होंने कहा कि स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर भोपाल अव्वल जिला बनकर उभरा है, जबकि अंचल में इंदौर ने तीसरा स्थान हासिल किया है.अधिकारी के मुताबिक, सुजलाम अभियान-1 में मध्य प्रदेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि सुजलाम अभियान-2 में राज्य चौथे पायदान पर रहा. यह भी पढ़ें : कनाडा में हिंसा, भारत विरोधी गतिविधियां को लेकर भारतीय नागरिक, छात्र सतर्क रहें : विदेश मंत्रालय

उन्होंने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के निदेशक विकास शील ने मध्य प्रदेश के मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस को बृहस्पतिवार को लिखे पत्र में इन उपलब्धियों के लिए राज्य को बधाई दी. अधिकारी के अनुसार, दो अक्टूबर को गांधी जयंती को स्वच्छ भारत भारत दिवस के रूप में मनाए जाने के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मध्य प्रदेश को यह पुरस्कार प्रदान करेंगी. मुख्यमंत्री ने एक बयान जारी कर इस उपलब्धि के लिए नागरिकों और सामाजिक संगठनों को बधाई दी.

Share Now

\