इसरो के वैज्ञानिक अनिल कुमार इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉटिकल फेडरेशन के उपाध्यक्ष चुने गए

भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वरिष्ठ वैज्ञानिक ए. के. अनिल कुमार को 'इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉटिकल फेडरेशन' (आईएएफ) का उपाध्यक्ष चुना गया है. इसरो ने यह जानकारी दी.

ISRO (Photo: ISRO)

बेंगलुरु, 29 सितंबर : भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के वरिष्ठ वैज्ञानिक ए. के. अनिल कुमार को 'इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉटिकल फेडरेशन' (आईएएफ) का उपाध्यक्ष चुना गया है. इसरो ने यह जानकारी दी.

अनिल कुमार वर्तमान में यहां इसरो टेलीमेट्री, ट्रैकिंग एंड कमांड नेटवर्क (आईएसटीआरएसी) में एसोसिएट डायरेक्टर के पद पर कार्यरत हैं. 1951 में स्थापित आईएएफ 72 देशों में 433 सदस्यों के साथ दुनिया की अंतरिक्ष के क्षेत्र में काम करने वाली अग्रणी संस्था है. यह भी पढ़ें : विद्यार्थियों को नमक-भात परोसने वाली प्रधानाध्यापिका निलंबित

इसरो ने कहा कि आईएएफ शांतिपूर्ण उद्देश्यों के लिए अंतरिक्ष के क्षेत्र में विकास को सक्रिय रूप से प्रोत्साहित करता है और अंतरिक्ष से संबंधित वैज्ञानिक और तकनीकी जानकारी के प्रसार का समर्थन करता है.

Share Now

\