विदेश की खबरें | इजराइली सैनिकों ने वेस्ट बैंक में किया हमला, सात फलस्तीनी मारे गए
श्रीलंका के प्रधानमंत्री दिनेश गुणवर्धने

गाजा पट्टी में सात महीने पहले युद्ध छिड़ने के बाद से क्षेत्र में किये गए सबसे घातक हमलों में से यह एक है।

इजराइली सेना ने कहा कि उत्तरी वेस्ट बैंक के शहर जेनिन में एक अभियान के तहत आतंकवादियों को निशाना बनाया गया।

फलस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि कम से कम सात फलस्तीनी मारे गए हैं और अन्य नौ घायल हैं। उनकी पहचान अभी जाहिर नहीं की गई है।

फलस्तीनी इस्लामी जिहाद आतंकी समूह ने कहा कि इसके लड़ाकों ने इजराइली सैनिकों का मुकाबला किया।

हालांकि, जेनिन गवर्नमेन्ट हॉस्पिटल के निदेशक विसम अबु बकर के अनुसार, मरने वालों में चिकित्सा संस्थान के सर्जरी विशेषज्ञ ओसायेद कमाल जाबरीन भी शामिल हैं।

जेनिन आतंकवाद का एक मुख्य केंद्र रहा है। इजराइल पर सात अक्टूबर को हमास द्वारा किये गए हमले के बाद गाजा में आतंकी समूह के साथ छिड़े युद्ध से काफी समय पहले से इजराइल ने अक्सर यहां हमले किये हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)