विदेश की खबरें | स्पाइवेयर कंपनी पर अंकुश लगाये जाने के अनुरोध संबंधी याचिका इजराइली अदालत ने खारिज की

एमनेस्टी इंटरनेशनल द्वारा जनवरी में लाये गये इस मामले के तहत एनएसओ को विदेशों में अपनी तकनीक बेचने से रोकने का अनुरोध अदालत से किया गया था।

तेल अवीव जिला अदालत ने कहा कि एमनेस्टी के वकीलों ने ‘‘मोबाइल फोन को हैक करने की कोशिश कर मानवाधिकार कार्यकर्ता पर नजर रखने का प्रयास किए जाने के दावे को साबित करने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं दिये।’’

यह भी पढ़े | अफगानिस्तान: तालिबान के हमले में 16 लोगों की मौत, दो पुलिसकर्मी घायल.

अदालत ने कहा, ‘‘काफी सख्त प्रक्रिया के बाद लाइसेंस प्रदान किया जाता है और मंजूरी देने के बाद भी, प्राधिकरण आवश्यक रूप से निरीक्षण करता है। ’’

अदालत ने कहा कि यदि मानवाधिकारों का उल्लंघन पाया जाता है, तो अनुमति को निलंबित या रद्द किया जा सकता है।

यह भी पढ़े | Coronavirus Update: दुनियाभर में कोरोना के आकड़ें 1.29 करोड़ के करीब, 5.68 लाख से अधिक संक्रमितों की हुई मौत.

एपी

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)