‘बफर जोन’ दो शत्रु देशों को एक दूसरे से अलग रखने के लिए बनाया जाने वाला क्षेत्र होता है।
उन्होंने विद्रोहियों के कब्जे के बाद सीरियाई राष्ट्रपति बशर असद के शासन का अंत होने के बाद यह बात कही।
नेतन्याहू ने कहा कि दशकों पुराना समझौता खत्म हो गया है और सीरियाई सैनिक पीछे हट चुके हैं, जिसकी वजह से इजराइली नियंत्रण आवश्यक हो गया था।
साल 1967 के पश्चिम एशिया युद्ध के दौरान इजराइल ने गोलान हाइट्स पर कब्जा कर लिया था। अमेरिका को छोड़कर अंतरराष्ट्रीय समुदाय इसे सीरिया के कब्जे वाला क्षेत्र मानता है।
एपी
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)