Israel-Hamas War: इजराइल ने सीरिया से हुई गोलाबारी पर जवाबी कार्रवाई की, दागे मोर्टार, सुरक्षित स्थान की तलाश में भटकते नज़र आये लोग

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. इजराइली सेना ने मंगलवार को कहा कि सीरिया से गोले दागे गए और ऐसा प्रतीत होता है कि गोले एक खुले क्षेत्र में गिरे हैं। उसने कहा कि यह गोलाबारी ऐसे समय में सामने आयी है जब इजराइल हमास के हमले के जवाब में गाजा में हमले कर रहा है और लेबनानी हिजबुल्ला के साथ गोलीबारी जारी है।

Israel-Palestine War

इजराइली सेना ने मंगलवार को कहा कि सीरिया से गोले दागे गए और ऐसा प्रतीत होता है कि गोले एक खुले क्षेत्र में गिरे हैं. उसने कहा कि यह गोलाबारी ऐसे समय में सामने आयी है जब इजराइल हमास के हमले के जवाब में गाजा में हमले कर रहा है और लेबनानी हिजबुल्ला के साथ गोलीबारी जारी है. यह भी पढ़ें: Israel-Hamas War: इजराइल ने फ्रीज किए हमास के क्रिप्टोकरेंसी अकाउंट, हमले के लिए यहीं से जुटाया गया था फंड

सीरिया की ओर से इस बारे में तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है. ब्रिटेन स्थित युद्ध निगरानीकर्ता ‘सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ ने कहा कि एक फलस्तीनी समूह ने सीरियाई क्षेत्र से रॉकेट हमला किया.

इजराइली युद्धक विमानों ने मंगलवार को गाजा पट्टी के आस-पास के इलाकों पर हमले किए, जिससे इमारतें मलबे में तब्दील हो गईं और लोग सुरक्षित स्थान की तलाश में भटकते नजर आये. यह एक ऐसा इलाका है जो अब हमास के आतंकवादियों द्वारा सप्ताहांत में किये गए हमले के जवाब में इजराइल की ओर से जवाबी कार्रवाई का सामना कर रहा है.

मानवतावादी समूहों ने गाजा में सहायता पहुंचाने के लिए गलियारे बनाने का अनुरोध किया है। इन समूहों ने आगाह किया है कि घायलों से भरे अस्पतालों में आपूर्ति खत्म हो रही है। इजराइल ने गाजा में भोजन, ईंधन और दवाओं की आपूर्ति पर रोक लगा दी है और सीमा के पास हवाई हमले के बाद मिस्र से एकमात्र पहुंच मंगलवार को बंद हो गई.

युद्ध में दोनों ओर के कम से कम 1,900 लोगों की मौत हो गई है. मृतक संख्या और बढ़ने की आशंका है। हमास का कहना है कि सप्ताहांत का हमला इजराइली कब्जे वाले हिस्से में रह रहे फलस्तीनियों के लिए बिगड़ती स्थितियों का प्रतिशोध था.

इजराइल के अनुसार, हमास के आतंकवादी शनिवार को सुबह इजराइल में घुस गए और गाजा सीमा के पास घरों और सड़कों पर सैकड़ों निवासियों की हत्या कर दी और दशकों में पहली बार इजराइली शहरों पर गोलीबारी की. इजराइल के अनुसार, गाजा में हमास और अन्य आतंकवादी समूहों ने लगभग 150 सैनिकों और नागरिकों को बंधक बना रखा है.

इजराइली मीडिया के अनुसार, इजराइल ने मंगलवार को अपना आक्रमण तेज कर दिया और आरक्षित सैनिकों की तैनाती बढ़ाकर 360,000 कर दी। इजराइल की सेना ने मंगलवार को कहा कि उसने दक्षिण में हमास द्वारा हमला किए गए क्षेत्रों और गाजा सीमा पर प्रभावी नियंत्रण हासिल कर लिया है.

एक बड़ा सवाल यह है कि क्या इजराइल गाजा पर जमीनी हमला करेगा. गाजा इजराइल, मिस्र और भूमध्य सागर के बीच भूमि की 40 किलोमीटर लंबी पट्टी है जिसमें 23 लाख लोग रहते हैं और यह 2007 से हमास द्वारा शासित है.

मंगलवार को, गाजा सिटी का रिमल इलाके का एक बड़ा हिस्सा मलबे में तब्दील हो गया है जहां पर पिछली रात युद्धक विमानों ने घंटों तक बमबारी की थी। सड़कों पर गाड़ियां नष्ट हो गईं और पेड़ जलकर खाक हो गए हैं.

फलस्तीनी नागरिक सुरक्षा बलों ने अब्दुल्ला मुसलेह को उसके अपार्टमेंट की इमारत के ढह जाने के बाद 30 अन्य लोगों के साथ बाहर निकाला. इजराइली सेना ने कहा कि उसने रिमल में सैकड़ों ठिकानों पर हमला किया, जहां हमास द्वारा संचालित सरकार के मंत्रालय, विश्वविद्यालय, मीडिया संगठन और सहायता एजेंसी के कार्यालय स्थित हैं.

इजराइल नागरिकों को इलाके खाली करने की चेतावनी देने के बाद तबाही मचा रहा है, जो जमीनी हमले की प्रस्तावना हो सकती है. मंगलवार को, सेना ने पास के अल-दराज के निवासियों को इलाका खाली करने के लिए कहा और इसके तुरंत बाद क्षेत्र में और रिमल में विस्फोट हुए जो रात तक जारी रहे. गाजा सिटी के बंदरगाह पर भी हमला किया गया, जिसमें मछली पकड़ने वाली नावें जल गईं.

मंगलवार को दोपहर में हमास ने दक्षिणी इजराइली शहर अश्कलोन और तेल अवीव की ओर रॉकेट दागे. इसमें हताहत हुए लोगों के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

इस तबाही ने हमास की रणनीति और उद्देश्यों पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. हमास के अधिकारियों ने कहा है कि उन्होंने सभी संभावनाओं के लिए योजना बनाई है. वेस्ट बैंक में पथराव करने वाले फलस्तीनियों और इजराइली बलों के बीच आए दिन हुई झड़पों में 15 फलस्तीनियों की मौत हो गई, लेकिन इजराइल ने इस क्षेत्र में आवाजाही रोक दी है.

गाजा में बमबारी पर रोक लगाने के प्रयास में हमास ने धमकी दी है कि इजराइल द्वारा "बिना किसी पूर्व चेतावनी के" गाजा में नागरिकों को उनके घरों में निशाना बनाये जाने पर वह बंदी बनाए गए इजराइली नागरिक में से एक को मार देगा. इज़राइल के विदेश मंत्री एली कोहेन ने जवाब में चेतावनी दी कि "इस युद्ध अपराध" को माफ नहीं किया जाएगा.

हमास के आतंकवादियों द्वारा शनिवार को किये गए हमले ने इजराइल को स्तब्ध कर दिया.

इज़राइली सेना के अनुसार, रविवार से दक्षिणी इज़राइल में हजारों लोगों को निकाला गया है. इज़राइली सेना ने मंगलवार को कहा कि इज़राइल में 155 सैनिकों सहित 1,000 से अधिक लोग मारे गए हैं.

उसने कहा कि लगभग 1,500 हमास आतंकवादियों के शव इजराइली क्षेत्र में पाए गए.

संयुक्त राष्ट्र ने कहा कि गाजा में 2,00,000 से अधिक लोग अपने घर छोड़कर भाग गए हैं, जो कि 2014 में इजराइल के हवाई और जमीनी हमले के बाद से, पलायन करने वालों की सबसे अधिक संख्या है. अधिकांश लोग फलस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी द्वारा संचालित स्कूलों में आश्रय ले रहे हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\