Ishaan Kishan Replace KL Rahul: डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए चोटिल केएल राहुल की जगह ईशान किशन भारतीय टीम में, साहा के नाम पर नहीं हुआ विचार

भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई)  ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए चोटिल लोकेश राहुल की जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन को टीम में शामिल किया है।

Ishaan Kishan Replace KL Rahul: डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए चोटिल केएल राहुल की जगह ईशान किशन भारतीय टीम में, साहा के नाम पर नहीं हुआ विचार

मुंबई, आठ मई भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई)  ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल के लिए चोटिल लोकेश राहुल की जगह विकेटकीपर-बल्लेबाज इशान किशन को टीम में शामिल किया है. लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के कप्तान राहुल को हाल ही में  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान दाहिनी जांघ में चोट लगी थी. यह भी पढ़ें: डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए केएल राहुल की जगह इशान भारतीय टीम में मिली जगह

डब्ल्यूटीसी का फाइनल सात से 11 जून के बीच लंदन के ‘द ओवल’ में होगा. बीसीसीआई ने सोमवार को एक बयान में कहा कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट के डब्ल्यूटीसी फाइनल में भाग लेने पर फैसला बाद में लिया जाएगा. उनादकट को आरसीबी के खिलाफ मैच से पहले एलएसजी के अभ्यास सत्र के दौरान कंधे में चोट लग गई थी.

बीसीसीआई से जारी बयान में सचिव जय शाह ने कहा, ‘‘ अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने लोकेश राहुल की जगह (डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए) इशान किशन को चुना है.’’

उन्होंने बताया, ‘‘  राहुल को लखनऊ सुपर जाइंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच एक मई को टाटा आईपीएल 2023 के 43वें मैच में क्षेत्ररक्षण के दौरान दाहिने जांघ में चोट लग गई थी.’’

कई लोगों ने लगा था कि आईपीएल में शानदार लय में चल रहे 39 साल के अनुभवी विकेटकीपर रिद्धिमान साहा की एक मैच के लिए राष्ट्रीय टीम में वापसी होगी लेकिन शिव सुंदर दास की अगुवाई वाली चयन समिति ने उनके नाम पर विचार भी नहीं किया.

साहा को पिछले साल स्पष्ट रूप से कहा गया था कि उन्हें अब राष्ट्रीय टीम के लिए नहीं चुना जाएगा क्योंकि टीम प्रबंधन ऋषभ पंत के उत्तराधिकारी के रूप में किसी युवा को चाहता है.

इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर ‘पीटीआई-’ को बताया, ‘‘ इशान बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछली टेस्ट श्रृंखला) के लिए टीम में दूसरे विकेटकीपर थे। चयन समिति ने साहा के नाम पर पर कोई चर्चा नहीं की.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)


संबंधित खबरें

Cricket Match Schedule For Today: 16 जुलाई को इन टीमों के बीच होगा क्रिकेट का रोमांचक मुकाबला, जानिए सभी इंटरनेशनल मुकाबलों का शेड्यूल और लाइव प्रसारण का फुल डिटेल्स

ICC WTC 2025–27 Points Table: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया टॉप पर कायम, टीम इंडिया को भारी नुकसान, इंग्लैंड ने लगाई लंबी छलांग, यहां देखें बाकि टीमों का हाल

India’s Likely Playing XI for 4th Test vs England: चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया में बदलाव तय! मैनचेस्टर के लिए ये हो सकती है भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

Scott Boland: वो इकलौता गेंदबाज, जिसके नाम 'पिंक बॉल टेस्ट' में हैट्रिक

\