IND vs SL 1st T20: ईशान किशन और श्रेयस अय्यर ने जड़ा अर्धशतक, भारत ने श्रीलंका को दिया 200 रन का लक्ष्य

झारखंड के 23 साल के खिलाड़ी ने अपने कप्तान रोहित शर्मा (32 गेंद में 44 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 111 रन की भागीदारी निभाकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने भी मौके का पूरा फायदा उठाते हुए 28 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की पारी से भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

ईशान किशन (Photo Credits: Twitter/ICC)

लखनऊ: सलामी बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) की 56 गेंद में 89 रन और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की नाबाद 56 रन की अर्धशतकीय पारियों की मदद से भारत (India) ने गुरूवार को यहां तीन मैचों की श्रृंखला के पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में श्रीलंका (Sri Lanka) के खिलाफ दो विकेट पर 199 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया. बायें हाथ के बल्लेबाज ईशान इससे पहले वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ पिछली सफेद गेंद की श्रृंखला में अपनी शुरूआत का फायदा नहीं उठा सके थे लेकिन उन्होंने 10 चौकों और तीन छक्कों जड़ित अपनी पारी से आईपीएल (IPL) नीलामी में लगी अपनी ऊंची कीमत को सही साबित कर दिया. IND vs SL 1st T20: रविंद्र जडेजा ने दिनेश चांदीमल को भेजा पवेलियन, श्रीलंका की पारी लड़खड़ाई

झारखंड के 23 साल के खिलाड़ी ने अपने कप्तान रोहित शर्मा (32 गेंद में 44 रन) के साथ पहले विकेट के लिये 111 रन की भागीदारी निभाकर भारत को बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद बड़े स्कोर की ओर अग्रसर किया. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने भी मौके का पूरा फायदा उठाते हुए 28 गेंद में पांच चौके और दो छक्के की पारी से भारत को बड़े स्कोर तक पहुंचाया.

दोनों सलामी बल्लेबाजों में ईशान का खेल आक्रामकता भरा था जिन्होंने तीसरे ओवर में ही तेजी से रन जोड़ना शुरू कर दिया जिसमें चामिका करूणारत्ने को अपनी खराब लाइन एवं लेंथ का खामियाजा तीन चौके से करना पड़ा जिससे भारत ने इस ओवर से 15 रन बनाये.

लाहिरू कुमारा ने काफी रफ्तार से गेंदबाजी की लेकिन ईशान ने दो बार बेहतरीन शॉट जमाये, पहले उन्होंने फ्रंट फुट पर पुल शॉट लगाया जो सीमारेखा के पार गया और दूसरे में फ्लिक से मिडविकेट बाउंड्री से चार रन जोड़े. फिर उन्होंने बायें हाथ के स्पिनर प्रवीण जयविक्रमा पर चौका लगाया. फिर चामिरा की शार्ट गेंद को स्टैंड में पहुंचाकर भारत को पावरप्ले में 58 रन दिलाये.

श्रीलंका को भी ईशान का कैच छोड़ने का खामियाजा भुगतना पड़ा, जब सातवें ओवर में स्पिनर जेफरे वांडरसे अपनी ही गेंद पर ऐसा कर बैठे. बायें हाथ के इस बल्लेबाज ने जल्द ही अपना दूसरा टी20 अर्धशतक पूरा कर लिया जिससे भारत ने 10 ओवर में 98 रन जोड़ लिये. कप्तान रोहित जोड़ीदार की भूमिका निभाते हुए एक और दो रन ले रहे थे. साथ ही उन्होंने दो चौके और मिड विकेट पर एक छक्का जमाया.

रोहित अर्धशतक से चार रन दूर थे, तभी 12वें ओवर में लाहिरू कुमारा की धीमी गेंद से श्रीलंका ने भारत को पहला झटका दिया. ईशान को फिर जीवनदान मिला जब उन्होंने वांडरसे की गेंद पर बल्ला छुआया, पर गेंद बाउंड्री पर निकल गयी.

दो कसे ओवरों के बाद ईशान ने लांग-आन पर एक छक्का जमाया और फिर लाहिरू कुमारा की गेंद को थर्ड मैन और डीप मिडविकेट पर बाउंड्री के लिये भेजा जिससे भारत के खाते में 17 रन जुड़े.

श्रीलंका ने डेथ ओवरों में काफी खराब गेंदबाजी की जिसमें श्रेयस अय्यर ने अंतिम तीन ओवरों में 44 रन जोड़ने में मदद की.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\