ईशा देओल ने हेमा मालिनी के अस्पताल में भर्ती होने की खबरों को बताया अफवाह, ट्वीट कर दी जानकारी

अभिनेत्री ईशा देओल ने अपनी मां हेमा मालिनी को अस्पताल में भर्ती कराए जाने संबंधी खबरों को अफवाह बताया है. ऐसी खबरें थीं कि तबियत खराब होने के कारण 71 वर्षीय अभिनेत्री को अस्पताल ले जाया गया है. ईशा ने ट्वीट कर लोगों से इस अफवाह पर ध्यान नहीं देने को कहा है. अपने जमाने की दिग्गज अभिनेत्री रहीं हेमा मालिनी मथुरा से सांसद हैं.

ईशा देओल और हेमा मालिनी (Photo Credits: Instagram)

मुंबई, 12 जुलाई: अभिनेत्री ईशा देओल (Esha Deol) ने अपनी मां हेमा मालिनी (Hema Malini) को अस्पताल में भर्ती कराए जाने संबंधी खबरों को अफवाह बताया है. ऐसी खबरें थीं कि तबियत खराब होने के कारण 71 वर्षीय अभिनेत्री को अस्पताल ले जाया गया है. ईशा ने ट्वीट कर लोगों से इस अफवाह पर ध्यान नहीं देने को कहा है.

उन्होंने ट्वीट किया, "मेरी मां ड्रीमगर्ल पूरी तरह से ठीक और स्वस्थ हैं. उनकी सेहत से जुड़ी खबरें पूरी तरह से फर्जी हैं, कृपया ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें." उन्होंने कहा, "आपके प्यार और आपकी चिंताओं के लिए आप सबका आभार."

यह भी पढ़ें: अमिताभ और अभिषेक बच्चन के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद, BMC ने जलसा बंगले को किया सैनिटाइज

दरअसल, अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन के कोरोना वायरस से संक्रमित होने और अस्पताल में भर्ती होने की पुष्टि के बाद हेमा मालिनी की भी तबियत खराब होने की खबरें आने लगी थीं. अपने जमाने की दिग्गज अभिनेत्री रहीं हेमा मालिनी मथुरा से सांसद हैं.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\